- Hindi News
- अंतर्राष्ट्रीय
- बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर भयावह हमले, HRCBM के रिपोर्ट में खुलासा
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर भयावह हमले, HRCBM के रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों में तेजी देखी जा रही है। ह्यूमन राइट्स कांग्रेस फॉर बांग्लादेश माइनॉरिटीज (HRCBM) की रिपोर्ट में बताया गया है कि जून से दिसंबर 2025 तक ईशनिंदा के आरोपों से जुड़े कम से कम 71 हमले दर्ज किए गए है।
पीरोजपुर जिले के डुमरीताला गांव में एक हिंदू परिवार के पांच घरों को आग के हवाले किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने कमरे में कपड़ा भरकर आग लगाई, जिससे आग तेजी से पूरे घर में फैल गई। पीड़ित परिवार के सभी सदस्य बच गए, लेकिन उनका घर और पालतू जानवर जलकर खाक हो गए।
पुलिस ने मामले में 5 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें लोग आग बुझाने की कोशिश करते नजर आते हैं।
HRCBM ने 30 से अधिक जिलों में दर्ज मामलों का अध्ययन किया और बताया कि ये घटनाएं अलग-थलग नहीं हैं, बल्कि धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यकों की सिस्टमैटिक कमजोरी को दर्शाती हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ईशनिंदा के आरोप अक्सर पुलिस कार्रवाई, भीड़ हिंसा और सजा का कारण बनते हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
