- Hindi News
- अंतर्राष्ट्रीय
- बांग्लादेश में BNP नेता मोतालेब सिकदर पर हमला, सिर में लगी गोली, हादी हत्या के बाद बढ़ा राजनीतिक तना...
बांग्लादेश में BNP नेता मोतालेब सिकदर पर हमला, सिर में लगी गोली, हादी हत्या के बाद बढ़ा राजनीतिक तनाव
नई दिल्ली। बांग्लादेश इस समय राजनीतिक हिंसा की आग में झुलस रहा है। हाल ही में इंकलाब मंच के प्रवक्ता और कट्टरपंथी नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद राजधानी ढाका और अन्य क्षेत्रों में व्यापक हिंसा देखने को मिली थी। इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच, एक और हाई-प्रोफाइल हमला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के नेता पर हमला बोला। इस हमले में BNP के खुलना डिविजनल हेड मोतालेब सिकदर को सिर में गोली लगी है। गोली उनके सिर के बाईं ओर लगी, और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
हिंसा की आग में झुलस रहा पड़ोसी मुल्क
पिछले हफ्ते कट्टरपंथी नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद पूरे बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए थे। हादी अपने भारत विरोधी बयानों के लिए जाना जाता था और 2024 में बांग्लादेश में छात्र विद्रोह के दौरान वह चर्चा में आए थे। हादी की हत्या और सिकदर पर हमला, दोनों ही घटनाओं ने पड़ोसी मुल्क में राजनीतिक अस्थिरता और तनाव को और बढ़ा दिया है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
