- Hindi News
- शिवराज सरकार में गुंडा, बदमाशों , बाहुबलियों का हवशला आसमान पर……..जबलपुर में मार्बल व्यापारी से जान
शिवराज सरकार में गुंडा, बदमाशों , बाहुबलियों का हवशला आसमान पर……..जबलपुर में मार्बल व्यापारी से जान बख्शने के बदले मांगी गई 1.5 करोड़ की फिरौती, इंदौर में युवती को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- तुम मेरी ना हो सकी तो तुम्हें किसी की ना होने दूंगा

शिवराज सरकार में गुंडा, बदमाशों , बाहुबलियों का हवशला आसमान पर……..जबलपुर में मार्बल व्यापारी से जान बख्शने के बदले मांगी गई 1.5 करोड़ की फिरौती, इंदौर में युवती को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- तुम मेरी ना हो सकी तो तुम्हें किसी की ना होने दूंगा जबलपुर /इंदौर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मार्बल […]

शिवराज सरकार में गुंडा, बदमाशों , बाहुबलियों का हवशला आसमान पर……..जबलपुर में मार्बल व्यापारी से जान बख्शने के बदले मांगी गई 1.5 करोड़ की फिरौती, इंदौर में युवती को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा- तुम मेरी ना हो सकी तो तुम्हें किसी की ना होने दूंगा
जबलपुर /इंदौर : मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मार्बल व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की फिरौती मांगी गई है। पैसे नहीं देने पर मार्बल व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी गई है। तीन बदमाशों ने फोन पर मार्बल व्यवसायी से डेढ़ करोड़ की मांग की है। जिससे घबराए व्यवसायी ने थाना गोहलपुर में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए नौशाद अदनान खान और सरताज खान से पुलिस पूछताछ कर रही है.
युवती को मिला धमकी भरा पत्र

वहीं इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहकर बीटेक करने वाली युवती को धमकी भरे पत्र मिलने का मामला भी सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धमकी देने का मामला दर्ज किया है। दरअसल पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। बीटेक करने वाली युवती को कोचिंग, घर समेत तमाम जगहों पर धमकी भरा लेटर मिलता है।
बाणगंगा थाने में पदस्थ ए एसआई श्रद्धा पंवार के मुताबिक युवती जहां भी जाती है, उसे धमकी भरा पत्र वहां पर मिलता है। पत्र में लिखा होता है तुम मेरी ना हो सकी तो तुम्हें किसी की ना होने दूंगा। इस पत्र के बाद युवती काफी डर गई थी। युवती ने परिजनों को पूरा मामला बताया और पुलिस में शिकायत की है। अब बाणगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है।