राष्ट्रीय जगत विजन : छत्तीसगढ़ के कोल परिवहन घोटाले में सुनील अग्रवाल की जमानत रद्द,कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका सुनने से हाई कोर्ट के दूसरे जज का भी इंकार, याचिका से बनाई दूरी,हैरत में “बघेलखण्ड”,देंखें आर्डर

राष्ट्रीय जगत विजन : छत्तीसगढ़ के कोल परिवहन घोटाले में सुनील अग्रवाल की जमानत रद्द,कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका सुनने से हाई कोर्ट के दूसरे जज का भी इंकार, याचिका से बनाई दूरी,हैरत में “बघेलखण्ड”,देंखें आर्डर रायपुर : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर से कोल खनन परिवहन घोटाले के दर्जनों आरोपियों में से एक,सुनील अग्रवाल […]

राष्ट्रीय जगत विजन : छत्तीसगढ़ के कोल परिवहन घोटाले में सुनील अग्रवाल की जमानत रद्द,कुख्यात आरोपी सौम्या चौरसिया की याचिका सुनने से हाई कोर्ट के दूसरे जज का भी इंकार, याचिका से बनाई दूरी,हैरत में “बघेलखण्ड”,देंखें आर्डर


रायपुर : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बिलासपुर से कोल खनन परिवहन घोटाले के दर्जनों आरोपियों में से एक,सुनील अग्रवाल की जमानत रद्द हो गई है। बताते है कि जिला अदालत रायपुर से लेकर बिलासपुर हाई कोर्ट तक सुनील अग्रवाल की पैरवी देश के सर्वाधिक महंगे वकीलों की टीम ने की थी। बावजूद इसके “बघेलखण्ड” को निराशा हाथ लगी है। बताते है कि कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी और सुपर सीएम सौम्या चौरसिया की रिहाई को लेकर बघेलखण्ड के मुख्यमंत्री ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया है। इसके लिए हाई कोर्ट बिलासपुर से लेकर सुप्रीम कोर्ट दिल्ली तक तगड़ा बंदोबस्त किया गया है।

सूत्र बताते है कि अभियुक्तों की विधिक सहायता के लिए करोडो की रकम पानी की तरह बहाई जा रही है,वकीलों पर बड़ा बजट खर्च किया जा रहा है। उनके मुताबिक, सरकारी तिजोरी हो या फिर गिरोह का मालखाना,कानूनी सलाहकारों और जमानत योग्य सूत्रधारों के प्रबंध के लिए लगभग 100 करोड़ का बंदोबस्त किया गया है।

Read More महादेव सट्टा ऐप घोटाले से जुड़ी बड़ी साजिश: पूर्व सरकार के करीबी पर 500 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप

जानकारी के मुताबिक,बिलासपुर हाई कोर्ट में पी सैम कोशी की अदालत में सुनील अग्रवाल की जमानत को लेकर बचाव पक्ष और ED के बीच कई घंटो की बहस के बाद फैसला सामने आया है। अदालत ने कोल खनन परिवहन घोटाले के आरोपियों में से एक सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका खारिज कर दी है।

Read More Tulsi Puja Niyam: इन 3 विशेष अवसरों पर पर न चढ़ाएं तुलसी को जल, वरना छिन जाएगी घर की सुख-शांति!

देंखे ऑर्डर की कॉपी ?Download

बताते है कि बचाव पक्ष ने अपनी बेगुनाही का हवाला देते हुए ED की कार्यवाही को राजनीति और द्वेष से प्रेरित बताया था। जबकि ED की ओर से पेश वकीलों ने सौम्या चौरसिया,IAS समीर विश्नोई और कोयला दलाल सूर्यकांत तिवारी कुनबे के काले कारनामों से अदालत को रूबरू कराया था। बताते है कि बचाव पक्ष ने सुनील अग्रवाल को घोटाले की सबसे कमजोर कड़ी निरूपित करते हुए उसकी जमानत की मांग की थी।

बताया जाता है कि दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने ED के पक्ष में फैसला देते हुए सुनील अग्रवाल की जमानत अर्ज़ी ख़ारिज कर दी। बताया जाता है कि याचिका के ख़ारिज होने से “बघेलखण्ड” तनाव में है। सूत्रों के मुताबिक सुनील अग्रवाल की याचिका के आधार पर ही अभियुक्त सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की रिहाई का खांका खींचा गया था।

बताया जाता है कि बघेलखण्ड लॉबी,समीर विश्नोई एवं अन्य पर घोटाले का ठीकरा फोड़ अपना उल्लू सीधा करने में जुटी है। उसकी प्राथमिकता में दोनों अभियुक्तों सौम्या और सूर्यकांत की रिहाई है,जबकि शेष आरोपियों को अपराधो का अंजाम भुगतने के लिए छोड़ दिया जाना,मुनासिब समझा गया है। लेकिन सुनील अग्रवाल की जमानत याचिका ही रद्द हो जाने से बघेल खंड के पैरो तले जमीन खिसक गई है।

जानकारी के मुताबिक अभियुक्त सौम्या चौरसिया और सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिका की सुनवाई को लेकर हाई कोर्ट के रोस्टर पर गिरोह की निगाहें गढ़ी हुई है। इसके लिए कई विकल्प तलाशे जा रहें है,बघेलखण्ड मैनेजमेंट न्याय की नगरी में,इन्साफ के सौदे के लिए तन मन और धन से समर्पित नजर आ रहा है,वही अदालत भी दूध का दूध और पानी का पानी,साफ़ करने में जुटी है।

गौरतलब है कि, रायपुर सेंट्रल जेल में ED के तमाम आरोपियों की ऐश की ख़बरें सुर्ख़ियों में है। इस बीच सुनील अग्रवाल की जमानत ख़ारिज होने के मामले से बघेलखण्ड के मुख्यमंत्री की नींद हराम बताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक हाई कोर्ट के रुख से परेशान सौम्या चौरसिया ने सुनील अग्रवाल की जमानत ख़ारिज होने को लेकर मुख्यमंत्री को जमकर फटकार लगाईं है,बताते है कि इसके बाद बघेलखण्ड सरकार,सौम्या की जमानत याचिका नए सिरे से तैयार करने में जुटी है।

यह भी गौरतलब है कि, सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट के दूसरे जज ने भी इंकार कर दिया है। कोल लेवी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका हाईकोर्ट में दोबारा दाखिल की गई थी। बताते है कि दोबारा दाखिल की गई याचिका को जस्टिस राकेश मोहन पांडे ने भी किसी दूसरे बेंच में स्थानांतरित करने के निर्देश दिए है। इसके पूर्व जस्टिस सचिन सिंह राजपूत ने भी सौम्या चौरसिया की याचिका सुनने से इंकार कर दिया था।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई