- Hindi News
- अपराध
- अपहरण, ब्लैकमेलिंग और 14 लाख की लूट: असिस्टेंट प्रोफेसर किडनैप केस में चौंकाने वाला खुलासा
अपहरण, ब्लैकमेलिंग और 14 लाख की लूट: असिस्टेंट प्रोफेसर किडनैप केस में चौंकाने वाला खुलासा
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में प्रोफेसर के अपहरण और लूट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड एक शिक्षक और सीएएफ का वह जवान निकला, जो लंबे समय से अपनी ड्यूटी से नदारद था। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
क्या है पूरा मामला?
प्रोफेसर रामकुमार सिंह कंवर ने एक दिसंबर 2025 को थाना शिवरीनारायण में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को कुछ लोगों ने उन्हें फोन कर खरौद बुलाया और फिर अगवा कर लिया. आरोपियों ने उनसे 25 लाख रुपये की मांग की. इस दौरान उन्हें मारपीट कर डराया-धमकाया गया और उनका न्यूड वीडियो बनाकर बैंक से 14 लाख रुपये की निकासी कराई. पैसा नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इस दौरान प्रोफेसर ने अपनी जमा पूंजी नहीं देने की बात करते हुए बहसबाजी की तो सभी आरोपी भाग निकले. इसके बाद प्रोफेसर ने फिर बैंक में वापस पैसा जमा कराया.
