- Hindi News
- अपराध
- सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सड़क हादसा: कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में सड़क हादसा: कांग्रेस नेता और शिक्षक की मौत, पुलिस जांच में जुटी
सारंगढ़-बिलाईगढ़: जिले में देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें कांग्रेस नेता यशवंत कुमार टंडन (37) और शिक्षक रूपेंद्र कुमार देवांगन (35) की मौत हो गई। दुर्घटना बिलाईगढ़ थाना क्षेत्र के दुम्हनी मोड़ के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर धान लोड ट्रक से टकरा गई।
पुलिस कार्रवाई और जांच
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को सुरक्षित बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना के कारणों की जांच अभी जारी है। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क की स्थिति और वाहन की गति सहित सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। हादसे में मृतक दोनों अपने क्षेत्र में सामाजिक और शैक्षिक योगदान के लिए जाने जाते थे, जिसकी वजह से इलाके में शोक की लहर फैल गई है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
