जशपुर में भीषण सड़क हादसा: दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, दोनों ड्राइवरों की मौके पर मौत

जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कोतवाली थाना क्षेत्र के काईकछार में दो ट्रक आमने-सामने टकरा गए, जिससे दोनों वाहन पलट गए और टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गैस कटर की मदद से ट्रकों में फंसे शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोग हादसे की भयावहता बताते हुए कहते हैं कि यह सड़क काफी सड़कों की खराब स्थिति और तेज रफ्तार के कारण हादसों के लिए संवेदनशील बन गई है। पुलिस ने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।

Read More मनरेगा विवाद पर सियासी टकराव: मंत्री रामविचार नेताम ने सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ दौरे पर कसा तंज, कहा – भ्रम फैलाने की कोशिश रहेगी नाकाम

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य