- Hindi News
- अपराध
- RAIPUR में मेडिकल नशे का बड़ा खुलासा: 18 हजार से ज्यादा नशीली गोलियों के साथ 5 गिरफ्तार
RAIPUR में मेडिकल नशे का बड़ा खुलासा: 18 हजार से ज्यादा नशीली गोलियों के साथ 5 गिरफ्तार
रायपुर: रायपुर पुलिस ने मेडिकल नशे के खिलाफ बड़ी और सख्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स जब्त की गई हैं।
पुलिस कार्रवाई में आरोपियों के कब्जे से 16,800 नग अल्फा जोलम टेबलेट और 1,008 नग स्पास्नो टेबलेट बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) और तीन मेडिकल दुकानों के संचालक शामिल हैं, जो लंबे समय से अवैध रूप से नशीली दवाओं की सप्लाई में संलिप्त थे।
इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पहिया टाटा सफारी वाहन को भी जब्त किया है, जिसका उपयोग नशीली दवाओं की तस्करी में किया जा रहा था। यह पूरी कार्रवाई पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई है। रायपुर पुलिस का कहना है कि इस मामले से जुड़े और भी महत्वपूर्ण खुलासे जल्द किए जाएंगे। रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई को मेडिकल नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
