- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बलौदाबाजार में व्हाट्सएप के जरिए रेत माफिया का धड़ल्ले से कारोबार, दिन-रात अवैध खनन, अधिकारी केवल तम...
बलौदाबाजार में व्हाट्सएप के जरिए रेत माफिया का धड़ल्ले से कारोबार, दिन-रात अवैध खनन, अधिकारी केवल तमाशा देखते रहें!
बलौदाबाजार: बलौदाबाजार और रायपुर जिले में रेत माफियाओं का अवैध कारोबार अब व्हाट्सएप स्टेटस तक पहुंच गया है। माफिया खुलेआम ग्राहकों को बुलाने के लिए स्टेटस अपडेट कर रहे हैं और फुटेज शेयर कर बता रहे हैं कि रेत लोडिंग चालू है।
कुरूद, चिखली और हरदी घाट पर दिन-रात चल रही माउंटेन मशीनें नियमों की धज्जियाँ उड़ाती दिख रही हैं। 3-4 शक्तिशाली मशीनें लगातार रेत निकाल रही हैं और ओवरलोड ट्रकों के जरिए आसपास के जिलों में ले जाई जा रही है, बिना किसी रॉयल्टी या परमिट के।
पर्यावरण कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विभागीय अधिकारी घाट पर केवल 500 मीटर तक आते हैं और लौट जाते हैं, जिससे अवैध खनन को खुला संरक्षण मिल रहा है। चिखली घाट में पहले सील की गई मशीन भी माफिया दोबारा चालू करने की कोशिश में हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
