- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- Raipur News : नए साल से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, पार्टी में 21 युवाओं पर शिकंजा
Raipur News : नए साल से पहले पुलिस का बड़ा एक्शन, पार्टी में 21 युवाओं पर शिकंजा
रायपुर। नए साल के आगमन से पहले राजधानी रायपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विधानसभा क्षेत्र स्थित एक फॉर्म हाउस में दबिश दी। पुलिस के अनुसार, यह फॉर्म हाउस प्राइवेट पार्टी का स्थल बन गया था, जिसमें 21 युवक-युवतियां नशे की हालत में पाए गए।
रायपुर पुलिस ने मौके पर उपस्थित सभी युवाओं को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शराब और अन्य नशे की सामग्री भी जब्त की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई समाज में अनुशासन बनाए रखने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। यह घटना विधानसभा थाना क्षेत्र में हुई और पुलिस ने भविष्य में ऐसे आयोजनों पर सतर्कता बढ़ाने का भरोसा दिया है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
