शराब घोटाला केस में नया मोड़: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को नहीं मिली राहत, 13 अक्टूबर तक रहेंगे जेल में, जांच में और नाम आ सकते हैं सामने

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति से जुड़ा सबसे सनसनीखेज मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। बहुचर्चित शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं है। ACB और EOW की संयुक्त कार्रवाई में 24 सितंबर को रिमांड पर लिए गए चैतन्य बघेल की पूछताछ अवधि 6 अक्टूबर को पूरी हो गई। इसके बाद उन्हें रायपुर की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पूछताछ में कई अहम जानकारियां आई सामने
EOW का कहना है कि चैतन्‍य बघेल से पूछताछ में कई अहम जानकारियां सामने आई है. इन जानकारियों के माध्‍यम से शराब घोटाला मामले में आने वाले समय में जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा. इसमें कुछ और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है.

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य