- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भे...
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: भूपेश बघेल की पूर्व उपसचिव सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग, 115 करोड़ की अवैध आय प्राप्त करने का आरोप
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 3200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले मामले में जांच एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव रह चुकीं सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की गई है। जांच एजेंसी के अनुसार, सौम्या चौरसिया पर शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क के माध्यम से लगभग 115 करोड़ रुपये की अवैध आय प्राप्त करने का आरोप है।
क्या है मामला?
यह मामला छत्तीसगढ़ में सामने आए 3200 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़ा है, जिसमें राज्य की आबकारी नीति और शराब कारोबार के जरिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। जांच में दावा किया गया है कि इस घोटाले के जरिए अवैध वसूली और कमीशन का पूरा नेटवर्क तैयार किया गया था।
जांच एजेंसियों की सख्ती
सूत्रों के मुताबिक, सौम्या चौरसिया की भूमिका नीतिगत फैसलों और प्रशासनिक स्तर पर प्रभाव से जुड़ी मानी जा रही है। जांच एजेंसियां अब इस बात की भी पड़ताल कर रही हैं कि घोटाले की रकम किन-किन माध्यमों से इधर-उधर की गई और इसमें और कौन-कौन शामिल था। फिलहाल, सौम्या चौरसिया को 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजने की मांग की गई है। मामले में आगे भी और गिरफ्तारियों और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
