- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर एंट्री पर रोक, लूट की बढ़ती घटनाओं के बाद सराफा एसोसिएश...
छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी दुकानों में चेहरा ढककर एंट्री पर रोक, लूट की बढ़ती घटनाओं के बाद सराफा एसोसिएशन का बड़ा फैसला
रायपुर: छत्तीसगढ़ में ज्वेलरी दुकानों की सुरक्षा को लेकर बड़ा और सख्त निर्णय लिया गया है। अब प्रदेश की किसी भी सराफा दुकान में बुर्का, नकाब, मास्क या हेलमेट पहनकर प्रवेश नहीं मिलेगा। हाल के दिनों में हुई लूट और चोरी की घटनाओं के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने यह अहम फैसला लिया है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में हुआ निर्णय
नवापारा राजिम में हाल ही में हुई करोड़ों की लूट के बाद सराफा एसोसिएशन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आपातकालीन बैठक बुलाई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि ज्वेलरी दुकानों में आने वाले प्रत्येक ग्राहक को खरीदारी से पहले चेहरा स्पष्ट करना अनिवार्य होगा। प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं सराफा कारोबारियों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुकी हैं, इसी के मद्देनज़र यह फैसला लिया गया है।
चेहरा ढककर आ रहे थे आरोपी, पहचान में हो रही थी दिक्कत
एसोसिएशन के अनुसार, हालिया लूट और चोरी की अधिकांश घटनाओं में आरोपी बुर्का, नकाब या हेलमेट पहनकर दुकानों में पहुंचे थे। इससे सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। इसी सुरक्षा खामी को दूर करने के लिए अब ज्वेलरी दुकानों में फेस कवर के साथ एंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। छत्तीसगढ़ इस नियम को लागू करने वाला नया राज्य बन गया है। इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में ऐसे नियम लागू किए जा चुके हैं।
नवापारा राजिम में करोड़ों की लूट से मचा हड़कंप
प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने बताया कि गरियाबंद जिले के नवापारा राजिम में हाल ही में एक ज्वेलरी दुकान से करीब एक करोड़ रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी हो गए थे।
- इसके अलावा अंबिकापुर में बुर्का पहनकर ज्वेलरी दुकान में चोरी की कोशिश
- सुकमा जिले में नकाबपोश बदमाशों द्वारा पिस्टल दिखाकर 13 लाख रुपये की लूट
- इन सभी मामलों में आरोपी चेहरा ढककर आए थे, जिससे पहचान में देरी हुई।
दिसंबर 2025 से बढ़े अपराध के मामले
दिसंबर 2025 में अंबिकापुर की सदर रोड स्थित ज्वेलरी दुकान में बुर्का पहनकर चोरी का प्रयास किया गया। आरोपी निर्माणाधीन भवन के रास्ते दुकान तक पहुंचा था, लेकिन शोर मचने पर फरार हो गया। वहीं, 5 दिसंबर 2025 को सुकमा में दो नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया। लगातार हो रही इन घटनाओं से प्रदेशभर के सराफा व्यापारियों में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया था।
प्रदेशभर में सख्ती से लागू होगा नियम
कमल सोनी ने स्पष्ट किया कि यह नियम प्रदेश की सभी सोने-चांदी की दुकानों में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल व्यापारियों बल्कि ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से भी आवश्यक है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
