छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों में बड़ा बदलाव: शीघ्रलेखक, स्टेनो, चालक और अन्य पदों पर तय हुई शैक्षणिक योग्यता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकारी भर्तियों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब राज्य के सभी विभागों और कार्यालयों में शीघ्रलेखक, डाटा एंट्री ऑपरेटर/कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टेनो टाइपिस्ट, सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक और भृत्य/चौकीदार जैसे पदों पर नियुक्ति केवल निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और तय मानकों के आधार पर की जाएगी।

सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को आदेश जारी कर स्पष्ट किया है कि अब भर्तियों में पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और योग्य उम्मीदवारों को ही अवसर दिया जाएगा। शासन का यह कदम भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और मानक आधारित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस कदम से सरकारी कार्यालयों में योग्यता के आधार पर भर्ती होगी और भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताओं और पक्षपात पर अंकुश लगेगा। छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है, क्योंकि अब हर उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार सीधे इन पदों के लिए आवेदन कर सकेगा।

Read More केवल केस निपटाना नहीं, महिलाओं को न्याय दिलाना है जरूरी: हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को लगाई फटकार

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य