- Hindi News
- मुख्य ख़बरRAIPUR IT – ED RAID : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश , इन अफसरों के ठिकानो पर डटी हुई है के...
मुख्य ख़बर
RAIPUR IT – ED RAID : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश , इन अफसरों के ठिकानो पर डटी हुई है केंद्रीय एजेंसियां , रायपुर , बिलासपुर और कोरबा में छापेमारी जारी

मुख्य ख़बरRAIPUR IT – ED RAID : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश , इन अफसरों के ठिकानो पर डटी हुई है केंद्रीय एजेंसियां , रायपुर , बिलासपुर और कोरबा में छापेमारी जारी रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक रायपुर में ब्लैकमनी और गब्बरसिंह टैक्स […]

मुख्य ख़बर
RAIPUR IT – ED RAID : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश , इन अफसरों के ठिकानो पर डटी हुई है केंद्रीय एजेंसियां , रायपुर , बिलासपुर और कोरबा में छापेमारी जारी
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आयकर – ED की दबिश जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक रायपुर में ब्लैकमनी और गब्बरसिंह टैक्स के प्रभारी सूर्यकान्त तिवारी के अनुपम नगर एवं अन्य ठिकानो में ,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की करीबी अफसर सौम्या चौरसिया के भिलाई स्थित आवास , रायपुर में स्टेट GST कमिश्नर IAS समीर विशनोई के आवास , कोरबा में बतौर कलेक्टर पदस्थ रही और वर्तमान रायगढ़ कलेक्टर IAS रानू साहू के आवास और कई ठिकाने में दबिश दी गई है। बताया जाता है कि केंद्रीय एजेंसियां CRPF के साथ तमाम ठिकानो में दाखिल हुई है।

माइनिंग विभाग के डायरेक्टर IAS अधिकारी JP मौर्या के रायपुर आवास एवं अन्य ठिकाने , कोरबा और बिलासपुर में सूर्यकान्त तिवारी को कोल वासरी बेचने में सुर्खियों में आये रुपेश और सुनील अग्रवाल के ठिकानो में आयकर ED की मौजूदगी दर्ज है। बताया जाता है कि सूर्यकान्त तिवारी के रायगढ़ और महासमुंद स्थित कई ठिकानो में IT – ED की टीम मौजूद है।

सूत्रों के मुताबिक सूर्यकान्त से जुड़े अखिल भारतीय सेवाओं के आधा दर्जन कारोबारी अफसरों की भी पड़ताल अंतिम चरण में बताई जा रही है। बताया जाता है कि कई और IAS और IPS अफसर IT – ED की राडार पर है। जानकारी के मुताबिक इन अफसरों ने बीते चार वर्षो में अपनी आय के लगभग पांच हजार गुने से ज्यादा का बेनामी निवेश किया है।

यह निवेश रियल स्टेट , नाते – रिश्तेदारों और मुखौटा कंपनियों में राज्य से बाहर बड़े पैमाने पर ब्लैक मनी रूट की गई है। सूत्रों के मुताबिक अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के अचानक सरकारी सरंक्षण में कारोबारी और उद्योगपति बन जाने से केंद्रीय जांच एजेंसियाँ भी हैरत में है। छत्तीसगढ़ समेत देश के कई राज्यों के अलावा ब्लैकमनी और हवाला के तार सिंगापूर और दुबई तक फैले होना बताये जा रहे है। फ़िलहाल छापेमारी की कार्यवाही जारी है।