- Hindi News
- नियतखोर डाक्टर की काली करतूत, रात का फ़ायदा उठाकर नर्स के साथ करता था छेड़छाड़ विरोध करने पर देता था...
नियतखोर डाक्टर की काली करतूत, रात का फ़ायदा उठाकर नर्स के साथ करता था छेड़छाड़ विरोध करने पर देता था धमकी नौकरी से निकलवाने की,……… ये है पुरा मामला

नियतखोर डाक्टर की काली करतूत, रात का फ़ायदा उठाकर नर्स के साथ करता था छेड़छाड़ विरोध करने पर देता था धमकी नौकरी से निकलवाने की,……… ये है पुरा मामला जांजगीर-चांपा : जिले में संचालित एनकेएच प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. एनकेएच हॉस्पिटल में पदस्थ आरएमओ डॉ लेख चंद […]
नियतखोर डाक्टर की काली करतूत, रात का फ़ायदा उठाकर नर्स के साथ करता था छेड़छाड़ विरोध करने पर देता था धमकी नौकरी से निकलवाने की,……… ये है पुरा मामला
जांजगीर-चांपा : जिले में संचालित एनकेएच प्राइवेट हॉस्पिटल में नर्स से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. एनकेएच हॉस्पिटल में पदस्थ आरएमओ डॉ लेख चंद साहू अपने ही अस्पताल की नर्स को बार बार छेड़छाड़ किया करता था. जिससे परेशान होकर पीड़ित नर्स ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को जेल भेज दिया है।
हम आपको बता दें कि, जांजगीर, चांपा जिले के एनकेएच निजी हॉस्पिटल में घटी इस घटना ने अस्पताल में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. क्योंकि अस्पताल के डॉक्टर ही जब इस प्रकार की करतूत करने लगेंगे तो महिला स्टाफ अपने आप को कैसे महफूज समझेंगे. पीड़ित महिला ने बताया कि 17 जून को वो नाइट ड्यूटी पर थी, इस दौरान आरोपी डॉ लेखचंद साहू बुरी नियत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता के विरोध करने पर उसे नौकरी से निकलवाने की धमकी दिया करता था ।