EV में Tata को टक्कर दे रही ये कंपनी, बेच दीं 1 लाख इलेक्ट्रिक कारें

JSW MG Motor India ने भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. कंपनी ने देश में 1,00,000 इलेक्ट्रिक कारें बेच ली हैं. इसके साथ ही, यह भारत की दूसरी चार-पहिया EV कंपनी बन गई है, जिसने यह उपलब्धि हासिल की है. कंपनी की कुल EV बिक्री दिखाती है कि भारत में तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में उसकी मौजूदगी लगातार मजबूत हो रही है. यह सफलता उसकी अलग-अलग तरह की गाड़ियों और चार्जिंग व सर्विस सुविधाओं में किए गए निवेश का नतीजा है.

यह नया रिकॉर्ड ऐसे समय आया है जब साल 2025 में कंपनी का EV मार्केट शेयर 35 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले साल 26 प्रतिशत था. अब MG की EV रेंज उसकी कुल बिक्री का 70 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा बनाती है. यह दिखाता है कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है और MG का नाम अब भारतीय ग्राहकों के बीच एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में स्थापित हो रहा है.

इन गाड़ियों की अच्छी मांग
अभी कंपनी की EV रेंज में Comet EV, Windsor EV, और ZS EV शामिल हैं, जबकि MG M9 और Cyberster जैसी प्रीमियम कारें MG Select नेटवर्क के जरिए बेची जाती हैं. कंपनी ने इस सफलता का श्रेय अपनी मजबूत और अलग-अलग मॉडल वाली EV लाइनअप को दिया है. MG की इलेक्ट्रिक कारें शहरों के लिए छोटी कारों से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक फैली हैं, जो हर तरह के ग्राहकों की जरूरतें पूरी करती हैं. इन गाड़ियों ने स्मार्ट फीचर्स, डिजिटल टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ भारत में EV सेगमेंट को लोकप्रिय बनाया है.

Read More Airtel का ‘जेब पर वार’! 30 दिन की वैलिडिटी वाले 2 सस्ते Recharge Plans हुए बंद!

EV की Tata की बादशाहत कायम
टाटा मोटर्स ने अक्टूबर में 7,118 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल अक्टूबर 2024 की तुलना में 8% ज्यादा है. तब 6,608 यूनिट्स बिकी थीं. और सितंबर 2025 की तुलना में 7% की बढ़त है. तब 6,634 यूनिट्स बिकी थीं. यह एक महीने में टाटा की दूसरी सबसे बड़ी बिक्री है. इसके पहले अगस्त में 7,503 यूनिट्स बेची थीं. इससे कंपनी को 40% मार्केट शेयर मिला, जो सितंबर के बराबर है. हाल ही में लॉन्च हुई Harrier EV ने Tata की बिक्री को बढ़ावा दिया है, जबकि Punch EV, Nexon EV, और Curvv EV की मांग भी लगातार बनी हुई है. टाटा की EV रेंज में Tiago EV और Tigor EV भी शामिल हैं. हालांकि, पिछले एक साल में JSW MG Motor India और Mahindra & Mahindra (M&M) जैसी कंपनियों के नए EV लॉन्च होने से टाटा को बाजार में थोड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है.

Read More Poco ला रहा 6000mAh बैटरी वाला सस्ता फोन, रिवर्स चार्जिंग जैसी खूबियां कर देंगी कमाल!

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य