शादी की सुबह खौफनाक मौत: मंगेतर ने लोहे की रॉड से किया कत्ल

राजकोट: गुजरात के राजकोट में शादी की सुबह सोनी राठौड़ की हत्या कर दी गई। आरोप मंगेतर साजन बरैया पर है, जो घटना के बाद से लापता है। आठ महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे सोनी और साजन की शनिवार को शादी तय थी। सोनी, जिनके हाथ पर 'आई लव साजन' और 'अखंड सौभाग्यवती' के टैटू थे, सुबह मृत पाई गई।

सोनी के बड़े भाई विपुल के अनुसार, 14 नवंबर की रात दंपती के बीच बहस हुई, जिसके बाद सोनी अपनी नानी के घर चली गई थीं। इसके बाद साजन ने घर में घुसकर उनके पिता के साथ मारपीट की और सोनी को जबरन अपने साथ ले गया। पुलिस ने बताया कि सोनी पर लोहे की पाइप से हमला किया गया और उसका सिर दीवार से टकरा कर मौत हो गई।

लेखक के विषय में

More News

रिश्वतखोरी से परेशान ठेकेदार ने की आत्महत्या, सीएम के निर्देश पर आबकारी असिस्टेंट कमिश्नर मंदाकिनी दीक्षित निलंबित

राज्य