- Hindi News
- Soumya ChaurasiaCoal transportation scam: कोयला कारोबारी सूर्यकांत की संपत्ति सील, ईडी ने चस्पा किया...
Soumya Chaurasia
Coal transportation scam: कोयला कारोबारी सूर्यकांत की संपत्ति सील, ईडी ने चस्पा किया नोटिस

Soumya ChaurasiaCoal transportation scam: कोयला कारोबारी सूर्यकांत की संपत्ति सील, ईडी ने चस्पा किया नोटिस महासमुंद : Coal transportation scam: छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन घोटाला मामले के मुख्य आरोपी कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ मंगलवार को ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के महासमुंद ब्लॉक […]

Soumya Chaurasia
Coal transportation scam: कोयला कारोबारी सूर्यकांत की संपत्ति सील, ईडी ने चस्पा किया नोटिस
महासमुंद : Coal transportation scam: छत्तीसगढ़ के कोयला परिवहन घोटाला मामले के मुख्य आरोपी कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी के खिलाफ मंगलवार को ED की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी के महासमुंद ब्लॉक में स्थित आधा दर्जन अचल संपत्ति को सीज किया है। मंगलवार दोपहर टीम महासमुंद पहुंची थी।

Coal transportation scam: टीम ने राजस्व टीम को लेकर सूर्यकांत तिवारी और उनके चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी की त्रिमूर्ति काॅलोनी के निर्माणाधीन भवन, शंकर नगर स्थित मकान, पटेवा, सिनोधा, खरोरा और बेलसोंड़ा में स्थित कृषि भूमि और भवन मकानों को सीज कर दिया है।

Coal transportation scam: ईडी की टीम ने भारत सरकार के तहत मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नोटिस बोर्ड चस्पा किया और सील मकानों को सील कर दिया गया है। इस पूरे मामले में स्थानीय अधिकारियों ने बयान देने से या चर्चा करने से इनकार कर दिया है।
Coal transportation scam: बता दें कि, अक्टूबर 2022 में कोयला ट्रांसपोर्टिंग में 25 रुपए टन की अवैध उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सूर्यकांत तिवारी, छत्तीसगढ़ के कई नेताओं, अधिकारियों, व्यापारियों के यहां छापा मारा था। जिसके बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था