Surya Arghya Vidhi: सूर्य देव को अर्घ्य देते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां, यहां पढ़ें पूरी विधि

नई दिल्ली। सूर्यदेव को आत्मा का कारक माना जाता है और रविवार का दिन उनकी आराधना के लिए समर्पित है। अगर आप भी रविवार या फिर रोजाना सूर्य देव को अर्घ्य देने हैं, तो ये बातें जरूर जान लें, ताकि आपको इसका पूरा लाभ मिल सके।

इस तरह दें अर्घ्य
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं और यदि संभव हो तो लाल या सफेद रंग के वस्त्र पहनें। इसके बाद एक तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल फूल, अक्षत (साबुत चावल) व रोली डालें। अब उगते हुए सूर्य की तरफ मुख करके यानी पूर्व दिशा की ओर मुख करके खड़े हो जाएं।

हाथ में लोटा लेकर दोनों हाथों को अपने सिर से ऊपर ले जाएं और अर्घ्य दें। अर्घ्य देते समय ॐ घृणि सूर्याय नमः या ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः मंत्र का जप करत रहें। अंत में सूर्य देव को नमस्कार करें और सुख-समृद्धि की कामना करें।

Read More Vastu Dosh Upay: अगर घर में दिखें ये संकेत, तो समझ लें कि है वास्तु दोष, इन उपायों से पाएं छुटकारा

रखें इन बातों का ध्यान
सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए हमेशा तांबे के लोटे का ही इस्तेमाल करना चाहिए। ध्यान रहें कि अर्घ्य देते समय जल आपके पैरों में न गिरे। जल इस तरह चढ़ाएं कि वह किसी पात्र या गमले में गिरे। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि जल की पतली धारा से सूर्य दिखाई दें। इन बातों का ध्यान रखने से आपको जल अर्पित करने का पूरा लाभ मिल सकता है।

Read More Lal Kitab: करियर में तरक्की और हर बाधा से मुक्ति के लिए जरूर आजमाएं लाल किताब के ये उपाय

कर सकते हैं ये काम
सूर्य देव की कृपा प्राप्ति के लिए आप रविवार के दिन सूर्यदेव के मंत्रों के साथ-साथ और सूर्याष्टकम या फिर आदित्य हृदय स्तोत्र (Aditya Hridaya Stotra) का भी पाठ कर सकते हैं। ऐसा करने से जातक पर सूर्य देव की कृपा बनी रहती है और उसे जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

सूर्य देव के मंत्र
1. ॐ सूर्यनारायणायः नमः।

2. ऊँ घृणि सूर्याय नमः

3. 'ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्नो सूर्य प्रचोदयात'

4. सूर्य के 12 मंत्र -

  • ॐ आदित्याय नमः।
  • ॐ सूर्याय नमः।
  • ॐ रवेय नमः।
  • ॐ पूषणे नमः।
  • ॐ दिनेशाय नमः।
  • ॐ सावित्रे नमः।
  • ॐ प्रभाकराय नमः।
  • ॐ मित्राय नमः।
  • ॐ उषाकराय नमः।
  • ॐ भानवे नमः।
  • ॐ दिनमणाय नमः।
  • ॐ मार्तंडाय नमः।

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

कैश कांड में फंसे जज को SC से बड़ा झटका, संसदीय जांच पैनल की वैधता पर फैसले को चुनौती खारिज

राज्य

कैश कांड में फंसे जज को SC से बड़ा झटका, संसदीय जांच पैनल की वैधता पर फैसले को चुनौती खारिज कैश कांड में फंसे जज को SC से बड़ा झटका, संसदीय जांच पैनल की वैधता पर फैसले को चुनौती खारिज
नई दिल्ली। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने...
‘भेड़-बकरी’ टिप्पणी से सियासी तूफान: दिल्ली मेयर के खिलाफ AAP का धरना, इस्तीफे की उठी मांग
अहमदाबाद प्लेन क्रैश जांच में नया बवाल: मृत कैप्टन के रिश्तेदार को AAIB का समन, पायलट फेडरेशन भड़का
विज्ञापन के चक्कर में दौड़ हारी! सलमान-ह्रितिक पर केस, हर्जाने की रकम सुन कर हैरत में पड़ जायेंगे आप
मणिकर्णिका घाट ध्वस्तीकरण विवाद: कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना, अजय राय बोले – “देवी अहिल्याबाई की धरोहर खतरे में”