छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था हुआ पुरी तरह से ध्वस्त, नहीं रहा अब अपराधियों में पुलिस का खौफ …….एक बार फिर से न्यायधानी के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित मिनीबस्ती में हुआ चाकूबाजी की घटना, किराना दुकान संचालक घायल , अस्पताल में किया

छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था हुआ पुरी तरह से ध्वस्त, नहीं रहा अब अपराधियों में पुलिस का खौफ …….एक बार फिर से न्यायधानी के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित मिनीबस्ती में  हुआ चाकूबाजी की घटना, किराना दुकान संचालक घायल , अस्पताल में किया गया भर्ती, बिलासपुर : न्यायधानी के सिविल लाईन थानाक्षेत्र के अंतर्गत मिनीबस्ती […]

छत्तीसगढ़ सरकार में कानून व्यवस्था हुआ पुरी तरह से ध्वस्त, नहीं रहा अब अपराधियों में पुलिस का खौफ …….एक बार फिर से न्यायधानी के सिविल लाईन थाना क्षेत्र स्थित मिनीबस्ती में  हुआ चाकूबाजी की घटना, किराना दुकान संचालक घायल , अस्पताल में किया गया भर्ती,

बिलासपुर : न्यायधानी के सिविल लाईन थानाक्षेत्र के अंतर्गत मिनीबस्ती इलाके में आज रात 9 बजे के करीब चाकूबाजी की गंभीर घटना कारित हुई है। हरिचरण टंडन की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

प्रार्थी हरिचरण ने बताया कि वो मिनीबस्ती में किराना दुकान चलाता हैं। आज रात्रि लगभग 9 बजे उनका बेटा अनय टंडन भी दुकान में साथ काम कर रहा था। उसी समय राहुल खांडे नाम का युवक दुकान पर कुछ सामान लेने आया और सामान का दाम चुकाए बिना ही जाने लगा। बेटे अनय द्वारा सामान का दाम चुकाने की बात कहने पर आरोपी राहुल खांडे ने उसके साथ गली गलौच, के साथ हाथापाई शुरू कर दिया और अपने पास रखे चाकू से उसके पेट और जांघ पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच बचाव करने पर आरोपी ने घायल के पिता प्रार्थी हरिचरण के साथ भी मारपीट किया और फिर मौके से फरार हो गया। प्रार्थी पिता ने गंभीर रूप से घायल बेटे अनय को नज़दीक के एस के बी अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी।

Read More उत्पीड़न के आरोपों के बाद IPS रतनलाल डांगी हटाए गए, PHQ अटैच; अजय यादव को नई जिम्मेदारी

घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एस पी राजेंद्र जायसवाल एवम् ACCU प्रभारी हरविंदर सिंह सिविल लाइन टीआई परिवेश तिवारी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दिए। पुलिस ने बताया है कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। ACCU एवम् सिविल लाईन थाना की संयुक्त पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।

Read More सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: ईडी ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में की छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों कमाई को कंपनी के जरिए किया सफेद

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 450, 452, 294, 506, 323, 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घायल का इलाज जारी है।अब तक मिली सूचना के अनुसार घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है। हम आपको बता दें छत्तीसगढ़ में खासकर बिलासपुर न्यायधानी में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गया है। अपराधियों में पुलिस का खौफ नही रह गया है,आये दिन चोरी, लूट, चाकूबाजी,नशा खोरी ,जुआ सट्टा आज आम बात हो गया है। खासकर सिविल लाइंस क्षेत्र में नये नये घटना कारित होना आम बात हो गई है। मिलता है आरोपी से हथियार कट्टा और अपराध दर्ज होता है मामूली धारा के तहत तो कहीं से अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे।

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य