- Hindi News
- अपराध
- रायपुर में 14 सटोरिए गिरफ्तार, 1500 से अधिक बैंक खाते फ्रीज
रायपुर में 14 सटोरिए गिरफ्तार, 1500 से अधिक बैंक खाते फ्रीज

ऑनलाइन सट्टा रैकेट के खिलाफ रायपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस पूरे ऑपरेशन में 14 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 1500 से अधिक बैंक खाते फ्रीज किए गए हैं। पुलिस ने कोलकाता और असम में की गई छापेमारी को लेकर आज बड़ा खुलासा किया है ।
स्थानीय इनपुट के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में, साइबर रेंज यूनिट और थाना देवेंद्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र के पंडरी ओवरब्रिज के नीचे ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए आरोपी निखिल वाधवानी को गिरफ्तार किया है । निखिल वाधवानी, उम्र 31 वर्ष, निवासी दीपक कॉलोनी, न्यू राजेंद्र नगर को पकड़ कर उसके खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने कोलकाता और गुवाहाटी में रेकी की और फिर रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया। कोलकाता के न्यू टाउन स्थित आशियाना अपार्टमेंट से 6 आरोपी, राजारहाट स्थित तुलसी विहार अपार्टमेंट से 2 आरोपी, और गुवाहाटी के बेलटोला इलाके में महेन्द्री अपार्टमेंट से 6 सटोरिए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए।
सभी आरोपी ‘महादेव ऐप’ के पैनल्स – L 95 LOTUS, LOTUS 651 और LOTUS 656 के जरिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे।
पुलिस ने इन सटोरियों के कब्जे से 67 मोबाइल फोन, 8 लैपटॉप, 4 राउटर, 94 एटीएम कार्ड, 15 सिम कार्ड, 32 बैंक पासबुक, 3 चेकबुक, 1 सिक्योरिटी कैमरा, 4 पावर एक्सटेंशन बोर्ड और 3 कॉपियों में लिखा सट्टे का पूरा हिसाब-किताब बरामद किया है। कुल जब्ती की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये बताई जा रही है।