- Hindi News
- अपराध
- कांगेर घाटी में ब्रेक फेल: ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, 3 की दर्दनाक मौत
कांगेर घाटी में ब्रेक फेल: ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, 3 की दर्दनाक मौत
जगदलपुर: कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में आज एक भयानक सड़क हादसा हुआ। राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और उसने पिकअप वाहन को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे का पूरा मामला
पिकअप वाहन पखनार के साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक का ब्रेक फेल हुआ और टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक का अगला हिस्सा भी बुरी तरह टूट गया। ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंसा हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए दरभा पुलिस मौके पर पहुंची और कटर मशीन की मदद से चालक को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर जाम
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि दोनों वाहन एक ही दिशा में चल रहे थे। हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर भारी जाम लग गया। पुलिस ने यातायात बहाल करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं।
राहत कार्य जारी
पुलिस और रेस्क्यू टीम इस समय ट्रक चालक को सुरक्षित निकालने और प्रभावित क्षेत्र में यातायात बहाल करने में जुटी हुई हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
