- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- मरवाही में हाथियों का उत्पात: ग्रामीणों ने दंतैल को उकसाया, सड़क पार करते हुए जंगल की ओर भागा हाथी
मरवाही में हाथियों का उत्पात: ग्रामीणों ने दंतैल को उकसाया, सड़क पार करते हुए जंगल की ओर भागा हाथी
मरवाही: मरवाही वन परिक्षेत्र में तीन जंगली हाथियों के दल ने डेरा डाल रखा है, जिससे आसपास के ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों की मौजूदगी के चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचने की जानकारी सामने आई है।
वन विभाग के अनुसार, हाथियों का यह दल पासान रेंज से विचरण करते हुए मरवाही क्षेत्र के नाका जंगल तक पहुंचा है और फिलहाल इसी इलाके में रुका हुआ है। इसी दौरान हाथी के सड़क पार करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ ग्रामीण हाथी को उकसाते और परेशान करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में युवकों की तेज आवाजें और चिल्लाने की वजह से दंतैल हाथी अचानक सड़क पार करता हुआ तेजी से जंगल की ओर भाग जाता है। घटना के बाद वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
किसानों की फसलों को भारी नुकसान
हाथियों के विचरण के दौरान आसपास के खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों ने कम से कम तीन किसानों की फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया।
मरवाही रेंज की वन विभाग टीम लगातार क्षेत्र में गश्त कर रही है और हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वन अधिकारियों ने ग्रामीणों से हाथियों के पास न जाने, उन्हें उकसाने से बचने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
