- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ने बदल दी जिंदगी: बीजापुर में बुलडोजर ने डीआरजी परिवार सहित 40 मकान ढहा द...
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई ने बदल दी जिंदगी: बीजापुर में बुलडोजर ने डीआरजी परिवार सहित 40 मकान ढहा दिए
बीजापुर: बीजापुर के न्यू बस स्टैंड क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध मकानों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आज डीआरजी जवान सहित 40 घर तोड़े गए, जबकि 35 अन्य मकानों के टूटने का खतरा अभी भी बना हुआ है।
कार्रवाई का हाल
कार्रवाई के दौरान डीआरजी जवान का घर भी ढहा, जबकि वह नाइट ड्यूटी पर थे। घर में मौजूद उनकी पत्नी ने बताया कि वे 2006 से इस क्षेत्र में रह रहे हैं और उनके गांव में कोई घर नहीं है। इस दौरान कई महिलाएं रोती हुई नजर आईं और सवाल उठा रही थीं – “हम कहां जाएंगे?”
पीड़ितों की आपबीती
गंगा माड़वी ने बताया कि वे पिछले चार साल से परिवार के साथ यहां रह रहे हैं। नक्सली हिंसा के कारण उनका गांव छोड़ना पड़ा। प्रशासन से बातचीत के बाद उन्होंने घर बनाया और नियमित रूप से टैक्स भी जमा किया। अब प्रशासन की कार्रवाई ने उन्हें संकट में डाल दिया है। गंगा ने कहा कि तीन महीने पहले मकान खाली करने का नोटिस मिला था, जिस पर मामला कोर्ट में चल रहा है। उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि मकान नहीं तोड़ा जाएगा, लेकिन अब अचानक बुलडोजर से कार्रवाई शुरू हो गई।
प्रशासन की मौजूदगी
कार्रवाई के दौरान बीजापुर नगरपालिका, तहसीलदार और पुलिस बल के जवान मौके पर मौजूद थे। अधिकारी अतिक्रमण हटाने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई कर रहे हैं।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
