पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास समर्थक रहे विजय भाटिया, पप्पू बंसल, के घर एसीबी और ईओडब्लू की सयुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही कर रही है साथ ही प्रदेश की राजधानी समेत दुर्ग भिलाई, रायपुर और बिलासपुर में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानो पर एक

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास समर्थक रहे विजय भाटिया, पप्पू बंसल, के घर एसीबी और ईओडब्लू की सयुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही कर रही है साथ ही प्रदेश की राजधानी समेत दुर्ग भिलाई, रायपुर और बिलासपुर में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानो पर एक साथ धावा बोलकर जांच कर रही है […]

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खास समर्थक रहे विजय भाटिया, पप्पू बंसल, के घर एसीबी और ईओडब्लू की सयुक्त टीम ने छापा मार कार्यवाही कर रही है साथ ही प्रदेश की राजधानी समेत दुर्ग भिलाई, रायपुर और बिलासपुर में शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानो पर एक साथ धावा बोलकर जांच कर रही है


ACB और EOW की संयुक्त टीम ने भिलाई में दो कारोबारियों घर पहुंची है। दर्जन भर अधिकारियों की टीम नेहरू नगर रायपुर निवासी विजय भाटिया के घर पहुंचकर छानबीन कर रही है। खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के यहां भी टीम ने दबिश दिया है।


इसके अलावा ACB और EOW की संयुक्त टीम ने रायपुर निवासी अतुल सिन्हा के यहां भी धावा बोला है। अतुल सिन्हा FL10 A शराब लायसेंसधारी है। अतुल सिन्हा का रायपुर स्थित स्मृतिनागर में घर है। अलसुबह ACB और EOW की टीम ने सिन्हा के निवास पर दबिश देकर हलचल मचा दिया है।

Read More CG Open School 2026: लाखों छात्रों के सपनों को पंख, प्रवेश प्रक्रिया शुरू, अब हर किसी को मिलेगा पास होने का मौका!

ACB और EOW की टीम ने अतुल सिन्हा के CA संजय मिश्रा के बिलासपुर स्थित घर मे धावा बोला। खबर लिखे जाने तक टीम संजय मिश्रा के यहां जांच पड़ताल कर रही है।

Read More तीन नाबालिग छात्राएं रहस्यमय ढंग से लापता, टीचर का कॉल बन गया परिवार के लिए संकट


जानकारी हो कि अतुल सिन्हा समेत प्रदेश में FL10 A के कुल एक दर्जन शराब लाइसेंस धारी है। इसके पहले सिर्फ 3 लोगो की ही FL 10 A लायसेंस मिला था। पिछली सरकार ने FL 10 में A जोड़कर नया सिस्टम बनाया और लायसेंसधारियों की संख्या को बढ़ाकर 12 कर दिया।

FL 10 A लायसेंस नई व्यवस्था के अनुसार FL 10 A लायसेंसधारी ही विभिन कंपनियों की शराब बेवरेज कारपोरेशन के गोदाम में शराब स्टॉक करवाते है।

EOW और एसीबी को विश्वास है कि FL 10 A व्यवस्था सिर्फ कंपनियों से कमीशन पाने के लिए किया गया है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक रायपुर से दुर्ग,भिलाई , रायपुर और बिलासपुर तक संयुक्त टीम बन्द कमरे कार्यवाही को अंजाम दे रही है।
सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार, दुर्ग खुर्सीपार से पप्पू ढिल्लन, पप्पू बंसल,विजय भाटिया के अलावा रायपुर में शराब और कोयला कारोबारियों के देवेंद्र नगर, सदर बाज़ार और पंडरी इलाके में ठिकानों पर कार्यवाही कर रही है। छापेमारी में पूरे प्रदेशभर में 30 से अधिक अधिकारी शामिल बताए  जा रहे हैं।
इधर  फरार चल रहे पप्पू बंसल की घर तलाशी के लिए पहुंची EOW/ACB टीम ने घर को सील कर दिया है। माना विशेष अदालत ने जारी किया था वारंट


आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम ने आज लक्ष्मीनारायण बेजल उर्फ पप्पू बंसल दीनदयाल पुरम, न्यू खुर्सीपार दुर्ग स्थित निवास को सील कर दिया गया है। चस्पा किए गए नोटिस में उल्लेखित किया है कि विशेष न्यायालय रायपुर के द्वारा जारी सर्च वारंट की तामिल के लिए पहुंचे थे। घर बंद पाए जाने पर उसे सील कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आज आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के नेतृत्व में विशेष न्यायालय द्वारा 10 अप्रैल घर की तलाशी के लिए जारी सर्च वारंट की तामिली के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम आज सुबह आरोपी पप्पू बंसल के न्यू खुर्सीपार स्थित निवास पहुंची थी परंतु घर बंद होने की स्थिति में आरोपी पप्पू बंसल के घर को सील कर दिया। टीम द्वारा जो नोटिस चस्पा किया गया है उसमें थाना राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण एवं एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर की टीम वारंट तामील के लिए अपराध क्रमांक 04/2024, धारा 7, 12, भ्र०नि० अधि० यया संशोधित 2018 एवे, 120 बी, 467, 468, 420, 384, 471 भादवि की विवेचना के संदर्भ में माना विशेष न्यायालय रायपुर द्वारा मकान की तलाशी वारेट दिनांक 10 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। आज सर्च टीम द्वारा घर बंद होगा पाया गया है। अतः समक्ष साक्षीगण घर सील किया गया है। कृपया EOW/ACB रायपुर को सूचना दिये बिना घर का ताला EOW/ACB रायपुर की सर्च टीम द्वारा लगाया सील न खोलें।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में GST की बड़ी कार्रवाई: तीन जिलों के कोलवाशरी कारोबारियों में मचा हड़कंप 

राज्य

जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....  जेल की हाई सिक्योरिटी में अमिताभ ठाकुर के पेन और पेपर ने बढ़ाई अधिकारियों की बेचैनी, जाने क्या है मामला....
देवरिया। प्‍लॉट की खरीद-बिक्री में जालसाजी के मामले में रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक...
दिल्ली HC का बड़ा फैसला: गावस्कर की तस्वीर और नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले URLs हटाने के लिए कंपनियों को निर्देश
यात्रियों की परेशानी पर DGCA ने दिखाई सख्ती, इंडिगो ऑपरेशन टीम के चार अधिकारी सस्पेंड
कफ सीरप काले कारोबार पर ED का बड़ा शिकंजा: यूपी–झारखंड–गुजरात में धड़ाधड़ छापे
जबलपुर में स्कूल शिक्षा विभाग में घोटाले का खुलासा: अकाउंटेंट ने फर्जी शिक्षकों के नाम पर उड़ाए करोड़ों, रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आई सच्चाई