- Hindi News
- जब जब चुनाव नजदीक आता है तब तब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को हो जाता है, जोगरिया……. ऋचा जोगी……..मै...
जब जब चुनाव नजदीक आता है तब तब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को हो जाता है, जोगरिया……. ऋचा जोगी……..मै डरने वाली नहीं,इस झूठे एफ आई आर को न्यायालय में करूंगी चैलेंज

जब जब चुनाव नजदीक आता है तब तब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को हो जाता है, जोगरिया……. ऋचा जोगी……..मै डरने वाली नहीं,इस झूठे एफ आई आर को न्यायालय में करूंगी चैलेंज बिलासपुर : जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर […]

जब जब चुनाव नजदीक आता है तब तब दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों को हो जाता है, जोगरिया……. ऋचा जोगी……..मै डरने वाली नहीं,इस झूठे एफ आई आर को न्यायालय में करूंगी चैलेंज
बिलासपुर : जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली के सिटी कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर लिया गया है।हम आपको बता दे ,राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर यह कार्यवाही की गई हैं ।वही इस मामले में प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी जांच कराई जा सकती है।

पिछले विधानसभा चुनाव के पहले मुंगेली के जरहागांव क्षेत्र के पेंड्रीडीह में रिचा रूपाली साधु के नाम से अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी हुआ था । इसके बाद संत कुमार नेताम एवं कई अन्य लोगों ने राज्य स्तरीय छानबीन समिति से शिकायत की थी,शिकायत पर जांच के बाद छानबीन समिति ने जांच में फर्जीवाड़ा पाया था।ऋचा जोगी के स्कूली दस्तावेज के साथ-साथ उसके परिवार के जमीन खरीदी बिक्री के दस्तावेजों में आदिवासी जाति का उल्लेख नहीं है।जांच के बाद मरवाही चुनाव के पहले उनका प्रमाण पत्र निरस्त किया गया था ।अब राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर मुंगेली आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एलआर कुर्रे की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने सामाजिक परिस्थिति कारण प्रभावी करण अधिनियम 2013 की धारा 10 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि जांच के बाद राज्य स्तरीय छानबीन समिति के निर्देश पर कानूनी कार्यवाही के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया था । प्रमाणपत्र बनाने वाले अधिकारी की भूमिका की भी जांच कराई जाएगी,एसपी चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि जाती मामले में ऋचा जोगी पर सामाजिक प्ररिस्थिति प्रभाविकरण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज किया गया है आगे जांच की जा रही है ।
वही इस पूरे मामलें में ऋचा जोगी ने कहा कि इस झूठे एफआईआर को मैं कोर्ट में चैलेंज करूंगी,जोगी जन अधिकार यात्रा की घोषणा के बाद घबरा गई हैं कांग्रेस सरकार,उन्होंने कहा कि पहले डॉ साहब को जोगेरिया हो गया था तो वही अब मुख्यमंत्री बघेल भी हुए जोगेरिया से ग्रस्त हो गए हैं ।
उन्होंने कहा की मेरी जाति का मामला न्यायालय में विचाराधीन है,लेकिन उसके बाद भी बिना किसी कोर्ट आर्डर के मेरे विरुद्ध अचानक एफआईआर करना मुझे ‘जोगी जन आधिकार पदयात्रा में भाग लेने से रोकने का प्रयास है,मैं जोगी जन अधिकार पदयात्रा की अकलतरा विधानसभा की पर्यवेक्षक हूँ। पदयात्रा की जोरशोर से हो रही है तैयारी और मिल रहे जनसमर्थन से घबरा कर मेरे खिलाफ अपराध दर्ज की गई है ।
उन्होंने कहा कि मैं इस गौरक़ानूनी एफआईआर को कोर्ट में चैलेंज करूंगी और दूषित मानसिकता वाले हमारे जोगेरिया ग्रसित विरोधियों को यह चेतावनी देती हूँ कि मैं स्व.अजीत जोगी की बहु ऋचा जोगी हूँ,आपकी इन तुच्छ हथकंडों से कतई डरने वाली नही हूँ,याद रखना जोगी जन अधिकार पदयात्रा आपकी जड़ों को हिला देगी।