- Hindi News
- छत्तीसगढ़ में IT-ED के छापे,आज सुबह से आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानो पर एजेंसियां,रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा औ...
छत्तीसगढ़ में IT-ED के छापे,आज सुबह से आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानो पर एजेंसियां,रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा और रायपुर में केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों का जमावड़ा

छत्तीसगढ़ में IT-ED के छापे,आज सुबह से आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानो पर एजेंसियां,रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा और रायपुर में केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों का जमावड़ा रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से गहमा गहमी है। बाजार और कारोबारियों के अलावा राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारे आईटी-ईडी की सक्रियता से सकते में है। ताजा छापेमारी की खबर रायगढ़ […]

छत्तीसगढ़ में IT-ED के छापे,आज सुबह से आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानो पर एजेंसियां,रायगढ़,बिलासपुर,कोरबा और रायपुर में केंद्रीय एजेंसियों के अफसरों का जमावड़ा
रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से गहमा गहमी है। बाजार और कारोबारियों के अलावा राजनैतिक और प्रशासनिक गलियारे आईटी-ईडी की सक्रियता से सकते में है। ताजा छापेमारी की खबर रायगढ़ से आ रही है।

बताया जाता है कि यहाँ तीन अलग-अलग ठिकानो में आईटी-ईडी के अफसर कार्यवाही कर रहे है। ये ठिकाने NR स्टील और उससे जुड़े कारोबारियों के बताए जा रहे है।

सूत्रों के मुताबिक आईटी की एक टीम NR स्टील के संजय अग्रवाल नामक शख्स से पूछताछ में जुटी है। जबकि कोरबा,बिलासपुर और रायपुर में भी कुछ प्रतिष्ठानों और उद्योगपतियों के आवास पर केंद्रीय टीम के अफसर नजर आए। हालाँकि अभी तक छापो को लेकर आईटी-ईडी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक बीती रात केंद्रीय एजेंसियों के आधा सैकड़ा अफसरों के रायपुर में डेरा डालने की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई थी।
बाल गोपाल उर्फ़ RG के रायपुर स्थित ला-विस्टा ठिकानो पर भी आईटी की रेड की खबर आ रही है । लेकिन सत्ताधारी दल के RG है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सूत्रों के मुताबिक जय अम्बे ट्रांसपोर्ट के रिंटू सिंह के गोल्डन स्काई बिल्डिंग अलावा रायगढ़ के कोयला कारोबारी राकेश शर्मा और गजानन के ठिकानो में भी केंद्रीय टीम की मौजूदगी की खबर है