- Hindi News
- सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ बालात्कार का अपराध, जानें पूरा मामला
सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ बालात्कार का अपराध, जानें पूरा मामला

सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ बालात्कार का अपराध, जानें पूरा मामला नई दिल्ली: यूं तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने में मशगूल ही रहती है। कांग्रेस के नेताओं को यह बिल्कुल भी गवारा नहीं है कि […]

सोनिया गांधी के निजी सचिव के खिलाफ दर्ज हुआ बालात्कार का अपराध, जानें पूरा मामला
नई दिल्ली: यूं तो देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस किसी ना किसी मसले को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेने में मशगूल ही रहती है। कांग्रेस के नेताओं को यह बिल्कुल भी गवारा नहीं है कि ऐसा कोई भी मुद्दा उनके हाथ से निकल जाए, जिससे कि मोदी सरकार को सवालिया कठघरे में खड़ा ना किया जा सकें। अब वो अलग बात है कि अभी तक कांग्रेस को अपने इस मकसद में कोई सफलता नहीं मिल पाई है, लेकिन उसकी कोशिश बदस्तूर जारी रहती है । मगर इस बार कांग्रेस खुद ही लोगों के निशाने पर आ चुकी है। आखिर क्या है पूरा माजरा। आइए, हम आपको विस्तार से बताते हैं।
जानें पूरा माजरा
दरअसल, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन पर बालात्कार का आरोप लगाया गया है। माधवन पर आरोप है कि उसने अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यालय में बेनर, होर्डिंग, झंडा,लगने का कार्य करने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के पश्चात यह महिला माधवन से पति की जगह नौकरी मांगने के लिए गई थीं तो उसकी पहचान माधवन से हुआ और माधवन ने उसे पर पर बुलाया जहां माधवन ने उसे नौकरी पर रखने और शादी का झांसा देकर उसके साथ बालात्कार किया ऐसा आरोप लगाया है इस महिला ने जबकि माधवन ने इस पुरे मामले को झूठ बताया है और फसाने और बदनाम करने की शाजिस बताया है। इस मामले में विगत 26 जून को ही पुलिस ने बिना जांच किए अपराध दर्ज कर लिया है । फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में ले कर जांच शुरू कर चुकी है I
बता दें कि पीपी माधवन के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 और 376 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। वहीं, इस पूरे मामले की जांच का आदेश दिए जा चुके हैं। अब ऐसी स्थिति में देखना होगा कि जांच के उपरांत क्या कुछ सच्चाई सामने आती है। हालांकि, अभी तक इस आरोप के बाद कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ या कनिष्ठ नेता की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है