छत्तीसगढ़ में ईडी ने पकड़ा दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार …… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया स्तीफा की मांग के साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की किया मांग

छत्तीसगढ़ में ईडी ने पकड़ा दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार …… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया स्तीफा की मांग के साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की किया मांग रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा […]

छत्तीसगढ़ में ईडी ने पकड़ा दो हजार करोड़ का शराब घोटाला, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार …… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया स्तीफा की मांग के साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने की किया मांग


रायपुर : छत्तीसगढ़ में शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने करीब दो हजार करोड़ के घोटाले और मनी लांड्रिंग के सबूत एकत्र किए हैं। ईडी ने शराब के अवैध कारोबार का संचालन कर रहे रायपुर के कारोबारी अनवर ढेबर को शनिवार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको चार दिन की रिमांड पर लिया गया।


ईडी की जांच में सामने आया है कि साल 2019-22 में राज्य में शराब की कुल बिक्री का करीब 30-40 फीसद अवैध बिक्री हुई। इससे 1200-1500 करोड़ रुपये का अवैध मुनाफा हुआ। ईडी ने शराब घोटाले को लेकर मार्च में कई स्थानों पर तलाशी और छापेमारी की थी।

Read More राष्ट्रीय जगत विज़न की खबर का असर बड़े होटल में आयोजित IAS अधिकारियों के स्वागत और विदाई कार्यक्रम स्थगित


ईडी की ओर से जारी बयान के अनुसार, अनवर ढेबर के नेतृत्व में एक संगठित आपराधिक सिंडिकेट छत्तीसगढ़ में काम कर रहा था। इस सिंडिकेट में शराब कारोबारी, नेता और उच्च प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। इस सिंडिकेट को प्रदेश में बिकने वाली शराब की हर बोतल से अवैध राशि प्राप्त होती थी।
छत्तीसगढ़ राज्य में बेची जाने वाली शराब की प्रत्येक बोतल से अवैध रूप से पैसा एकत्र किया जा सके। ईडी ने कोर्ट में पेश आरोप पत्र में कहा है कि अनवर ढेबर इस पूरे अवैध धन के संग्रह के लिए जिम्मेदार है, लेकिन इस घोटाले का अंतिम लाभार्थी नहीं है। एक प्रतिशत कटौती के बाद उन्होंने शेष राशि अपने राजनीतिक आकाओं को दे दी थी।

Read More दलित युवकों पर बर्बरता: करंट लगाकर किया गया टॉर्चर, निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा...


इस तरह चल रहा था अवैध कारोबार
ईडी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, अनवर ढेबर की राजनीतिक और प्रशासनिक दखल के कारण उनकी पसंद के आबकारी आयुक्त और एमडी की नियुक्ति की जाती थी। उन्होंने निजी डिस्टिलर्स, एफएल-10ए लाइसेंस धारकों, आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों, जिला स्तर के आबकारी अधिकारियों, मैन-पावर सप्लायर्स, ग्लास बाटल मेकर, होलोग्राम मेकर, कैश-कलेक्शन वेंडर आदि से लेकर शराब के कारोबार की पूरी श्रृंखला को नियंत्रित किया। ऐसा करके अधिकतम रिश्वत, कमीशन वसूला गया।
सरकार संचालित करती है 800 शराब दुकान
छत्तीसगढ़ में शराब की खरीदी और बिक्री पर सरकार का नियंत्रण है। सभी 800 शराब दुकानें राज्य सरकार संचालित करती है। छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) छत्तीसगढ़ में बेची जाने वाली सभी शराब की खरीद केंद्रीय रूप से करता है।
सिंडिकेट ने तीन तरीके से कमाए अवैध पैसे
ईडी की जांच में पता चला कि सिंडीकेट को तीन अलग-अलग तरीकों से फायदा हो रहा था। पहला, सीएसएमसीएल की सभी खरीदी पर सिंडीकेट द्वारा 75-150 रुपये कमीशन लिया गया। दूसरा, अनवर ढेबर ने बिना हिसाब-किताब के देशी शराब बनवाकर सरकारी दुकानों के माध्यम से बेचा। इससे राजकोष में जमा किए बिना बिक्री की पूरी आय सिंडिकेट ने रख ली।
डुप्लीकेट होलोग्राम दिए गए। नकली बोतलें नकद में खरीदी गईं। राज्य के गोदामों से गुजरते हुए शराब को डिस्टिलर से सीधे दुकानों तक पहुंचाया जाता था। अवैध शराब बेचने के लिए मैन पावर को प्रशिक्षित किया गया था। पूरी बिक्री नकद में की गई। तीसरा, विदेशी शराब आपूर्तिकर्ताओं से एफएल-10ए लाइसेंस धारकों से कमीशन वसूला गया। ये लाइसेंस अनवर ढेबर के सहयोगियों को दिए गए थे।
ईडी ने इस तरह अनवर ढेबर को पकड़ा
ईडी ने अनवर ढेबर के आवासीय परिसर सहित छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में 35 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया था। हर बार वह भागने में सफल हो रहा था। अनवर को सात बार समन भेजा गया, लेकिन वे जांच में शामिल नहीं हुए। ईडी के अनुसार, वह लगातार बेनामी सिम कार्ड, इंटरनेट डोंगल का उपयोग कर रहे थे। निगरानी के बाद अनवर को रायपुर के एक होटल

में पकड़ा गया, जहां वह नाम बदलकर रह रहा था।


ईडी के प्रेस रिलीज को आधार बनाकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शराब का बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से की इस्तीफे की मांग,कहा:घोटाले की सुनवाई फास्ट कोर्ट में होनी चाहिए


शराब कारोबार में कथित घोटाले की जांच करने में जुटी ई डी द्वारा रायपुर महापौर के भाई की गिरफ्तारी के बाद जारी प्रेस रिलीज को आधार बनाकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और सांसद अरुण साव ने पूरे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट से करवाने की मांग के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफे की मांग भी कर डाली।


जिला भाजपा कार्यालय में जल्दबाजी में बुलाई गई प्रेस वार्ता में श्री साव ने ई डी द्वारा जारी प्रेस रिलीज के आधार पर ही आरोप लगाया कि दो हजार करोड़ का घोटाला हुआ है और ई डी ने इस घोटाले के प्रमुख सूत्रधार अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अपनी जन घोषणा पत्र में प्रदेश में पूर्ण शराब बंदी का वादा किया था लेकिन सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरु कर दी।इस सरकार में शराब का अवैध कारोबार कर दो हजार करोड़ रुपए का घोटाला किए जाने का उल्लेख ई डी ने किया है। नकली शराब और नकली होलोग्राम की जानकारी तो पूरे प्रदेश की जनता को है।कच्ची शराब बिना टैक्स के 800 दुकानों में पहुंचाई गई।हम पहले ही कहते रहे है कि छत्तीसगढ़ की सरकार कांग्रेस की ए टी एम है।अब ई डी खुलासा कर दिया है कि शराब के अवैध कारोबार में संगठित गिरोह है जिसमे ब्यूरोक्रेट्स भी मदद कर रहे है। ई डी इस पर मार्च महीने से जांच कर रही थी जिसमे अब जाकर अनवर ढेबर को गिरफ्तार किया गया है।यह तो सर्व विदित है कि राज्य के राजस्व का बड़ा हिस्सा आबकारी से आता है।राज्य सरकार को इस घोटाले पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर पद पर नही बने रहना चाहिए।

फोटो सोशल मीडिया


श्री साव ने रायपुर महापौर की भूमिका पर भी सवाल उठाए।श्री साव ने शराब घोटाले को अंडर वल्ड से भी ज्यादा खतरनाक बता डाला और कहा कि जनता के साथ यह ऐसा छल और धोखा है जो कदापि क्षम्य नही है।

Views: 0

More News

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का तबादला

पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, 20 अफसरों का तबादला...

पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, 20 अफसरों का तबादला...

यू-टर्न का उस्ताद: 'पलटू राम' की सियासी पाठशाला!

यू-टर्न का उस्ताद: 'पलटू राम' की सियासी पाठशाला!

Top News

छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का तबादला

   रायपुर। छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने एक साथ 20 आईपीएस अधिकारियों का...
छत्तीसगढ़ पुलिस में बड़ा फेरबदल, 20 IPS अधिकारियों का तबादला

पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, 20 अफसरों का तबादला...

Raipur/    राज्य सरकार ने एक दिन पहले आईएएस के थोक में तबादले के बाद अब थोक में आईपीएस अधिकारियों इन...
राज्य  छत्तीसगढ़ 
पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी, 20 अफसरों का तबादला...

माना नगर पंचायत में जोरदार प्रदर्शन, विरोध में किया ममता बनर्जी का पुतला दहन...

Raipur/      माना नगर पंचायत रायपुर में मुर्शिदाबाद हिंसा और हिंदुओं पलायन को विरोध में पश्चिम बंगाल की निकम्मी सरकार
राज्य  छत्तीसगढ़ 
माना नगर पंचायत में जोरदार प्रदर्शन, विरोध में किया ममता बनर्जी का पुतला दहन...

राजस्वविभाग के कायों में प्रगति नहीं लाने पर 4 पटवारियों का वेतन रोका गया...

  गौरेला पेंड्रा मरवाही/      गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष मेंकलेक्टर...
राज्य  कानून  छत्तीसगढ़ 
राजस्वविभाग के कायों में प्रगति नहीं लाने पर 4 पटवारियों का  वेतन रोका गया...

राज्य

Copyright (c) National Jagat Vision - All Rights Reserved
Powered By Vedanta Software