सौरभ चंद्राकर की जूस फैक्ट्री में दबिश, दो नामी लोगों को ED ने उठाया

सौरभ चंद्राकर की जूस फैक्ट्री में दबिश, दो नामी लोगों को ED ने उठाया भिलाई/रायपुर : Mahadev Online Satta App: महादेव आन लाइन सट्टा एप मामले में ईडी की टीम ने शनिवार सुबह नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है। ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन […]


सौरभ चंद्राकर की जूस फैक्ट्री में दबिश, दो नामी लोगों को ED ने उठाया

भिलाई/रायपुर : Mahadev Online Satta App: महादेव आन लाइन सट्टा एप मामले में ईडी की टीम ने शनिवार सुबह नेहरू नगर स्थित जूस फैक्ट्री में छापा मारा है। ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में दबिश देकर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया। ईडी उनसे ऑनलाइन सटोरिया सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल के साथ उसके कनेक्शन के बारे में पूछताछ कर रही है।

Read More दागी दबंग इंजिनियर की बहाली, अब सुशासन सरकार की गले की हड्डी।

Mahadev Online Satta App: बता दें कि ईडी की टीम अब दुबई में बैठे महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा के सरगना सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से जुड़े लोग और उसकी प्रापर्टी की खोजबीन शुरू कर दी। ईडी से पता चला है कि सौरभ चंद्राकर ने नेहरू नगर सड़क-11 स्थित ऑर्बिट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोला है।

Read More रायपुर-बिलासपुर हाईवे में एक्सीडेंट से मौत के बाद उग्र हुई भीड़, ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, दो दर्जन लोगों के खिलाफल FIR दर्ज

Mahadev Online Satta App: सौरभ चंद्राकर दुबई चला गया. जिसके बाद उसने कंपनी का डायरेक्टर अपने भाई गितेश चंद्राकर को बना दिया था। फरवरी 2022 में गितेश ने कंपनी छोड़ दी और सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को डायरेक्टर बना दिया। इस जूस फैक्ट्री के 14 आउटलेट खोले गए हैं।

Mahadev Online Satta App: ईडी के अनुसार सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल दुबई चले गए. जहां से महादेव ऐप ऑनलाइन सट्टा काला कारोबार चला रहे हैं। इसके बाद गितेश चंद्राकर को भी दुबई बुला लिया। जूस फैक्ट्री उनका पार्टनर संचालित कर रहा है। इसी आधार पर ईडी की टीम नेहरू नगर में छापे मारी कर कंपनी के डायरेक्टर सौरभ जैन और शुभम गोस्वामी को अपने कब्जे में लिया है।

Views: 0

लेखक के विषय में

More News

झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी सिंघानिया गिरफ्तार, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

राज्य