- Hindi News
- अपराध
- हाई-स्पीड का कहर: टाटा मैजिक ने मारी बाइक को टक्कर, RSS नेता की दर्दनाक मौत
हाई-स्पीड का कहर: टाटा मैजिक ने मारी बाइक को टक्कर, RSS नेता की दर्दनाक मौत
जगदलपुर: बस्तर जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर जान ले ली है। शुक्रवार को जगदलपुर–चित्रकोट मार्ग पर टाकरागुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें आरएसएस बस्तर संभाग के विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
हादसे का विवरण
बड़ांजी थाना क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना में टाटा मैजिक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए और वाहन में सवार दो अन्य लोग भी चोटिल हुए।
मौके पर मची अफरा-तफरी
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
प्रारंभिक जांच में कारण
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में हादसे की मुख्य वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई। वाहन चालक से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
