- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- SUKMA: छत्तीसगढ़ में नक्सल मुक्त अभियान रंग लाया, 1 दंपति समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...
SUKMA: छत्तीसगढ़ में नक्सल मुक्त अभियान रंग लाया, 1 दंपति समेत 22 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण...
SUKMA/ नक्सल प्रभावित इलाके में चल रहे "नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत अभियान" के तहत, सुकमा के 1 नक्सल दंपति सहित कुल 22 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन सभी नक्सलियों पर 40 लाख 50 हज़ार रूपए का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई नक्सली लंबे समय से पुलिस के राडार पर थे।
सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार चल रही सख्त कार्रवाई के बीच यह आत्मसमर्पण नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐलान किया है कि जो भी ग्राम पंचायत नक्सल मुक्त घोषित होगी, उसे 1 करोड़ रुपये तक का विशेष विकास अनुदान दिया जाएगा।
यह रकम गाँव के विकास कार्यों – जैसे सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए खर्च की जाएगी। सरकार का मानना है कि इससे गांवों में स्थायी शांति और विकास का रास्ता खुलेगा।
अब उम्मीद यही की जा रही है कि इस पहल से और भी नक्सली मुख्यधारा में लौटेंगे, और जिन इलाकों में अब तक सिर्फ डर और हिंसा का साया था, वहाँ अब अमन और तरक्की का सूरज उगेगा
