- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- बीजापुर ब्रेकिंग: जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, DRG और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग
बीजापुर ब्रेकिंग: जंगलों में पुलिस-नक्सल मुठभेड़, DRG और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत इन्द्रावती इलाके के जंगल-पहाड़ों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज 19 दिसंबर को जंगलों में माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद बीजापुर जिला बल की DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान प्रातः काल से ही DRG और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है।
इलाका घने जंगलों और दुर्गम पहाड़ियों से घिरा होने के कारण ऑपरेशन को बेहद सावधानी के साथ अंजाम दिया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है और अतिरिक्त बल भी अलर्ट पर रखे गए हैं।
फिलहाल, अभियान जारी है। सर्च ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ही आधिकारिक तौर पर विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी, ऐसा पुलिस अधिकारियों ने बताया है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
