- Hindi News
- छत्तीसगढ़
- IT Raid Breaking: सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के ठिकानों पर आयकर की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी
IT Raid Breaking: सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के ठिकानों पर आयकर की दबिश, दस्तावेजों की जांच जारी
बिलासपुर: आज सुबह सड़क ठेकेदार बीआर गोयल के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग (IT Dept.) ने छापा मारा। बिलासपुर और इंदौर सहित अन्य जगहों पर अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और कर्मचारियों से पूछताछ कर रहे हैं।
छापे का विवरण
पाराघाट टोल प्लाजा के दफ्तर में 3 आईटी टीम की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अधिकारी ठेकेदार के वित्तीय दस्तावेज, लेन-देन और बिलिंग रिकॉर्ड की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही कर्मचारियों से भी ट्रांजेक्शन और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
क्या है संभावित कारण?
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, छापे की मुख्य वजह वित्तीय अनियमितताएं और कर संबंधित मामलों की जांच हो सकती है। आयकर विभाग लगातार ऐसे मामलों पर निगरानी रखता है और समय-समय पर व्यवसायों की वित्तीय गतिविधियों की जांच करता है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
