ओडिशा: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए बिनझारपुर के प्रभारी तहसीलदार, 5 लाख रुपये से अधिक नगदी बरामद

भुवनेश्वर: जाजपुर जिले के बिनझारपुर के प्रभारी तहसीलदार एवं ओआरएस अधिकारी प्रदीप्त कुमार सेठी को ओडिशा विजिलेंस ने भ्रष्टाचार करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधिकारी को जमीन के अनुकूल सीमांकन (डिमार्केशन) के बदले एक पट्टाधारी से 30,000 रुपये की रिश्वत लेते समय पकड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तारी के तुरंत बाद विजिलेंस ने आरोपित के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान कुल 5,06,490 रुपये नगद बरामद किए गए, जिनके स्रोत की जांच अभी जारी है।

ओडिशा विजिलेंस ने इस मामले में कटक विजिलेंस थाना केस संख्या 36, दिनांक 19.12.2025 के तहत भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। विजिलेंस अधिकारियों ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी और मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।

Read More BREAKING: शराब घोटाले मामले में अग्रिम जमानत खारिज होते ही फरार हुआ केडिया, अब ACB के शिकंजे में

लेखक के विषय में

मनीशंकर पांडेय Picture

मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।

More News

तेज रफ्तार बनी मौत का कारण: बाइक रेसिंग के दौरान नाले में गिरा नाबालिग, मौके पर गई जान

राज्य