- Hindi News
- ईडी पुछताछ मामले में राहुल गांधी को राहत आज होने वाली पुछताछ अब सोमवार को होगी,
ईडी पुछताछ मामले में राहुल गांधी को राहत आज होने वाली पुछताछ अब सोमवार को होगी,

ईडी पुछताछ मामले में राहुल गांधी को राहत आज होने वाली पुछताछ अब सोमवार को होगी, नई दिल्ली : आपको ज्ञात होगा कि राहुल गांधी से ईडी धन शोधन मामले में पिछले तीन दिनों से लगातार पुछताछ कर रही है । तीन दिनों में राहुल गांधी से 30 तक ईडी के अधिकारियों ने पुछताछ किया […]

ईडी पुछताछ मामले में राहुल गांधी को राहत आज होने वाली पुछताछ अब सोमवार को होगी,
नई दिल्ली : आपको ज्ञात होगा कि राहुल गांधी से ईडी धन शोधन मामले में पिछले तीन दिनों से लगातार पुछताछ कर रही है । तीन दिनों में राहुल गांधी से 30 तक ईडी के अधिकारियों ने पुछताछ किया है।एक दिन गुरुवार को छोड़कर पुनः शुक्रवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसपर कल राहुल गांधी ने ईडी से निवेदन किया था की कल के बजाय सोमवार को पुछताछ किया जाय कल मैं आने में असमर्थ हूं क्योंकि मेरी मम्मी और कांग्रेस पार्टी क कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत ठीक नहीं है ओ हास्पिटल में पिछले कुछ दिनों से भर्ती हैं, इसलिए मैं सोमवार को उपस्थित होऊंगा। राहुल गांधी के निवेदन को स्वीकार करते हुए ईडी ने उन्हें सोमवार को उपस्थित होने की छुट दे दिया है। हम आपको बता दें इस पुरे मामले को लेकर पुरे देश भर में बवाल मचा हुआ है।कल देश के कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन और राज भवनों का घेराव भी किया है। और गिरफ्तारी या न भी दिया गया है।अब देखना यह है की कांग्रेस इस मामले में आगे क्या एक्शन लेती है। मामला यहीं शान्त होगी या फिर और उग्र होगी ।