विधायक कविता प्राण लहरे ने जिससे लिया आशीर्वाद लिया आखिर कौन है पादरी बजिंदर सिंह? : रेप के आरोप में गिरफ्तारी के साथ धर्मांतरण कराने का लग चुका है आरोप, विधायक कविता ने बजिन्दर से आशीर्वाद लेते हुए कहा – ‘हाले लुइया…. मैंने हेल्प प्रेयर करवाई…’

विधायक कविता प्राण लहरे ने जिससे लिया आशीर्वाद लिया आखिर कौन है पादरी बजिंदर सिंह? : रेप के आरोप में गिरफ्तारी के साथ धर्मांतरण कराने का लग चुका है आरोप, विधायक कविता ने बजिन्दर से आशीर्वाद लेते हुए कहा – ‘हाले लुइया…. मैंने हेल्प प्रेयर करवाई…’ छत्तीसगढ़ की बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे […]


विधायक कविता प्राण लहरे ने जिससे लिया आशीर्वाद लिया आखिर कौन है पादरी बजिंदर सिंह? : रेप के आरोप में गिरफ्तारी के साथ धर्मांतरण कराने का लग चुका है आरोप, विधायक कविता ने बजिन्दर से आशीर्वाद लेते हुए कहा – ‘हाले लुइया…. मैंने हेल्प प्रेयर करवाई…’

छत्तीसगढ़ की बिलाईगढ़ विधानसभा की विधायक कविता प्राण लहरे का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में विधायक ईसाई धर्म का प्रचार करते हुए देखी जा रही है । जहां बीजेपी एक तरफ इस वीडियो को लेकर कांग्रेस और कविता प्राण लहरे पर लगातार आक्रामक है वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की महिला विरोधी सोच बता रहा है । इस मामले को लेकर राजनीति के मैदान में दोनों ही पार्टियां एक – दूसरे पर आरोप लगा रही है ।

लेकिन, यहां पर जिस वीडियो की बात हो रही है, आखिर वह वीडियो कहां का है?, वीडियो में दिखने वाला शख्स कहां का है? विधायक कविता किससे आशीर्वाद ले रही है? ये सब बातें जानना उस जनता के लिए ज्यादा आवश्यक है, जिन्होंने अपना कीमती वोट देकर कविता प्राण लहरे को विधायक बनाया है ।

Read More जगदलपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की बड़ी कार्यवाही, दो लाख की रिश्वत लेते अभियंता गिरफ्तार!

दरअसल, यह वीडियो 25 दिसंबर 2023 का चंडीगढ़ का बताया जा रहा है । कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलाईगढ़ विधायक कविता प्राण लहरे भी पहुंची हुई थी । कार्यक्रम के दौरान कविता प्राण लहरे को प्रोफेट बजिंदर सिंह ने मंच पर बुलाया और कविता प्राण लहरे का परिचय कराते हुए कहा कि परमेश्वर के आशीर्वाद से ये विधायक बन गई है । इसके बाद मंच से कविता प्राण लहरे ने लोगों को संबोधित करते कहा कि हाले लूइया…जय मसीह की…..।इसके आगे क्या बोलीं आप वीडियो में देख सकते हैं….

Read More हो जाएं सतर्क: 16 अरब पासवर्ड लीक, कही आपका तो नहीं ? फौरन उठा ले ये कदम, नहीं तो हो जायेगा बैंक अकाउंट खाली

अब यहां पर सवाल यह उठता है कि आखिर बजिंदर सिंह है कौन? आपको बताते चले कि बजिंदर सिंह चंडीगढ़ का रहने वाला है । यह अपने आपको फादर बताता है । इस पर एक चर्च ने कार्रवाई करते अपने चर्च से इससे संबंध तोड़ दिया था। बजिंदर सिंह मरे हुए बच्चे को जिंदा करने के साथ हर बीमारी का इलाज करने की बात करता है । आपको यह भी बताते चले कि बजिंदर सिंह पर एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है । आरोप लगते ही बजिंदर सिंह लंदन जाने वाला था, लेकिन पुलिस की टीम ने उसको एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया । बजिंदर सिंह पर रेप के साथ धर्मांतरण कराने का भी आरोप लग चुका है । बजिंदर सिंह के ठिकानों पर ED की भी कार्रवाई हो चुकी है ।


अब ऐसे में एक रेप के आरोपी के साथ मंच साझा करना, उससे आशीर्वाद लेना और उसकी तारीफ करना एक विधायक के लिए कितना जायज है? इसका जवाब तो कविता प्राण लहरे ही दे पाएंगी ।

Views: 0

लेखक के विषय में

More News

झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी सिंघानिया गिरफ्तार, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

राज्य