रायपुर हाइपर क्लब में हुए गोली कांड मामले में फैलाई जा रही झूठी भ्रामक सूचना, बताया जा रहा है IP क्लब,…………..राजधानी का वीआईपी रोड बना रसूखदारो के लिए नशे का अड्डा,

रायपुर हाइपर क्लब में हुए गोली कांड मामले में फैलाई जा रही झूठी भ्रामक सूचना, बताया जा रहा है IP क्लब,…………..राजधानी का वीआईपी रोड बना रसूखदारो के लिए नशे का अड्डा, सोशल मीडिया का दुरूपयोग रायपुर : – रायपुर तेलीबांधा के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब (HYPER CLUB) में बीते दिनों गुंडागर्दी और गोली चलने […]

रायपुर हाइपर क्लब में हुए गोली कांड मामले में फैलाई जा रही झूठी भ्रामक सूचना, बताया जा रहा है IP क्लब,…………..राजधानी का वीआईपी रोड बना रसूखदारो के लिए नशे का अड्डा,

सोशल मीडिया का दुरूपयोग

Read More हो जाएं सतर्क: 16 अरब पासवर्ड लीक, कही आपका तो नहीं ? फौरन उठा ले ये कदम, नहीं तो हो जायेगा बैंक अकाउंट खाली

रायपुर : – रायपुर तेलीबांधा के वीआईपी रोड स्थित हाइपर क्लब (HYPER CLUB) में बीते दिनों गुंडागर्दी और गोली चलने की वारदात सामने आई थी मामले में तेलीबांदा पुलिस ने हाइपर क्लब (HYPER CLUB) को बंद करा दिया तेलीबांधा क्षेत्र के ऊर्जा पार्क के पास स्थित हाइपर क्लब के पार्किंग ग्राउंड में शनिवार को हुए विवाद में सोशल मीडिया में भ्रामक और झूठी सूचनाएं प्रकाशित की जा रही है ताकि वीआईपी रॉड में चल रहे होटल क्लबो की आड़ में नशे का काला बाज़ार रसूखदार नशेड़ियों के लिए सजता रहे ।

Read More कांकेर मुठभेड़: दो नक्सली ढेर, ऑपरेशन जारी!

आपको बता दे वीआइपी रोड के होटल , रेस्टोरेंट और क्लब रसूखदारों के लिए आधी आधी रात तक खुले रहते है जहाँ शराब के अलावा नशे की अन्य सामग्री भी रसूखदारों को परोसी जाती है शनिवार की रात हुई गोली चलने की घटना को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है . कल ही राजधानी में उच्च स्तरीय क्राइम मीटिंग में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अफसरों को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ताकीद की थी और आधी रात को हाइपर क्लब में दो पक्षों में शुरू हुआ विवाद गोलीबारी तक जा पहुंचा ।

अब जब पूरे मामले में वीआईपी रॉड में चल रहे नशे के कारोबार की पोल खुलने लगी है तो मामले को डाइवर्ट करने के लिए वीआईपी रॉड स्थित हाइपर क्लब को IP क्लब के नाम से दुष्प्रचारित किया जा रहा है जिससे वीआईपी रॉड हाइपर क्लब समेत अन्य होटल और क्लबो का नाम बना रहे जबकिं वीआईपी रॉड का इलाका रात रात भर नशेड़ियों से गुलजार रहता है . पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जानी चाहिए कि इस तरह नाम विलोपित कर दुष्प्रचार किस बदनीयती से किया जा रहा है क्या यह वीआईपी होटल क्लब संचालकों की मिलीजुली साजिश है यह महत्वपूर्ण विषय है जिसकी बारीकी से जांच कराए जाने की आवश्यकता है ।

Views: 0

लेखक के विषय में

More News

झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी सिंघानिया गिरफ्तार, ACB पर लगाए गंभीर आरोप

राज्य