- Hindi News
- मनोरंजन
- ‘द राजा साहब’ की हीरोइन निधि अग्रवाल पर भीड़ ने किया हमला, कार तक पहुंचने में लगाई जान की बाजी, देखे...
‘द राजा साहब’ की हीरोइन निधि अग्रवाल पर भीड़ ने किया हमला, कार तक पहुंचने में लगाई जान की बाजी, देखे वीडियो
नई दिल्ली। फिल्म ‘द राजा साहब’ की हीरोइन निधि अग्रवाल हाल ही में हैदराबाद में फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पहुंचीं। यहां उन्हें देखने के लिए जुटी भीड़ इतनी भारी और बेकाबू थी कि निधि को भीड़ के बीच से खुद को बचाते हुए अपनी कार तक जाना पड़ा।
भीड़ ने की बदसलूकी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि निधि अग्रवाल को भीड़ ने घेर लिया और उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की। निधि अपनी ड्रेस से खुद को बचाती नजर आईं और किसी तरह अपनी कार तक पहुंचकर दरवाजा बंद कर सांस ली। वीडियो में अंत में निधि सहमी-सहमी कहती नजर आईं: आखिर ये सब क्या था?
https://twitter.com/TheBharatSquad/status/2001530463782080687?s=20
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। यूजर्स ने लिखा- जानवरों का बर्ताव भी इससे बेहतर होता। फैंस को अपनी हद में रहना चाहिए।
सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी वीडियो को लेकर लिखा कि यह पुरुषों का झुंड लकड़बग्घों से भी बदतर व्यवहार कर रहा था। कई लोगों का आरोप है कि यह प्रभास के फैंस थे, जिन्होंने निधि अग्रवाल के साथ यह बेतुका व्यवहार किया।
प्रमोशन इवेंट के बावजूद बनी मुश्किलें
फिल्म प्रमोशन के दौरान यह घटना दर्शाती है कि सितारों को देखने के लिए जुटी भीड़ कितनी अनुशासनहीन और खतरनाक हो सकती है। निधि अग्रवाल ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन वीडियो ने फैंस के अनुशासन और सुरक्षा की गंभीर चिंता को उजागर कर दिया है।
लेखक के विषय में
मणिशंकर पांडेय National Jagat Vision के संस्थापक, मालिक एवं मुख्य संपादक हैं। वे निष्पक्ष, सटीक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनका उद्देश्य देश-दुनिया की सच्ची और विश्वसनीय खबरें पाठकों तक पहुँचाना है।
