ED ने भिलाई के नामी शाराब करोबारी को किया गिरफतार

ED ने भिलाई के नामी शाराब करोबारी को किया गिरफतार रायपुर : ईडी ने आज सुबह भिलाई के बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक और कड़ी है। सूत्रों के मुताबिक ढिल्लन का कारोबार छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और पंजाब में भी […]

ED ने भिलाई के नामी शाराब करोबारी को किया गिरफतार

रायपुर : ईडी ने आज सुबह भिलाई के बड़े शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन को गिरफ्तार कर लिया। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में चल रही गिरफ्तारी की यह एक और कड़ी है। सूत्रों के मुताबिक ढिल्लन का कारोबार छत्तीसगढ़ के अलावा झारखंड और पंजाब में भी फैला हुआ है। इससे पहले शराब घोटाले में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल वे ईडी की रिमांड पर चल रहे हैं।

दूसरी ओर, शराब घोटाले में गिरफ्तारी की आशंका के चलते हैं राज्य शासन में प्रतिनियुक्ति पर आए एक बड़े अफसर ने राहत पाने की मंशा से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। उनके अलावा भिलाई के एक कारोबारी और मैनपावर सप्लाई करने वाली कंपनी के संचालक ने भी याचिका दायर की है

Read More हीरो की दमदार बाइक 2026 Xtreme 160R लॉन्च से पहले ही छा गई! अपडेट्स देखकर आप भी कहेंगे वाह

लेखक के विषय में

More News

'सुशासन की जीत, सामाजिक न्याय की जीत', बिहार में NDA की प्रचंड जीत के बाद PM मोदी का पहला रिएक्शन

राज्य