- Hindi News
- अपराध
- झारखंड के कारोबारी को रायपुर से उठाकर ले गई ओडिशा पुलिस, परिजनों ने समझा अपहरण...
झारखंड के कारोबारी को रायपुर से उठाकर ले गई ओडिशा पुलिस, परिजनों ने समझा अपहरण...
रायपुर/ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मोवा थाना इलाके में स्थित पंडरी मार्केट से झारसुगुड़ा के व्यापारी का अपहरण हो गया। यह अपहरण श्री शिवम कपड़ा दुकान के सामने से हुआ है। व्यापारी की पत्नी ने पुलिस ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल झारखंड के एक कारोबारी को ओडिशा पुलिस रायपुर (छत्तीसगढ़) से अपने साथ ले गई, लेकिन इस दौरान स्थानीय पुलिस या परिजनों को कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी वजह से कारोबारी के परिजनों को लगा कि उनका अपहरण हो गया है।
झारखंड के एक कारोबारी उसी दौरान ओडिशा पुलिस की एक टीम वहां पहुंची और उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ चली गई। इस कार्रवाई की जानकारी न तो रायपुर पुलिस को समय रहते दी गई और न ही कारोबारी के परिजनों को।जब कारोबारी अचानक लापता हो गए और उनका मोबाइल भी बंद मिला, तो परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।बाद में जांच में पता चला कि ओडिशा पुलिस उन्हें किसी पुराने मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए ले गई थी।
