- Hindi News
- अपराध
- रेलवे स्टेशन पर दबोचा गया हथियार तस्कर, देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक
रेलवे स्टेशन पर दबोचा गया हथियार तस्कर, देसी पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक
रायपुर : गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान हरजितेन्द्र सिंह22 वर्ष, निवासी गोरखपुर के रूप में हुई है। आरोपी अवैध हथियार बेचने के इरादे से ग्राहक की तलाश कर रहा था।
पुलिस को इस संबंध में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर गौरेला थाना पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पहुंची। बताए गए हुलिए से मिलते एक युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुई।
आरोपी के खिलाफ गौरेला थाना में भारतीय शस्त्र अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की धारा 25 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस आरोपी से हथियार की खरीद-बिक्री, सप्लाई चैन और नेटवर्क से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटा रही है।
गौरेला एसडीओपी ने जानकारी दी कि पूछताछ में कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी का संबंध किसी बड़े अवैध हथियार तस्करी रैकेट से तो नहीं है।
