छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी

छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से हड़कंप मचा है | बताया […]

छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से हड़कंप मचा है | बताया जाता है कि सोमवार को इस रेड की भनक मिलते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू गायब हो गई है | लोगो के मुताबिक कल शाम 3 बजे तक वे रायगढ़ में मौजूद थी | उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है | ईडी ने रायगढ़ स्थित उनके सरकारी बंगले को सील कर दिया है | आईटी-ईडी की टीम को आईएएस रानू साहू की तलाश है | जबकि रानू साहू के पति जेपी मौर्य रायपुर में अपने आवास पर पाए गए |

Read More नॉमिनेशन से नहीं मिलता मालिकाना हक, दामाद को झटका! ससुर को मिले मृतक के ₹15 लाख

सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि उनके ठिकानो से बड़ी तादाद में महत्चपूर्ण दस्तावेज मिले है | इसमें खनिज-खदान आवंटन से जुड़े दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल बताये जाते है | सूत्रों के मुताबिक जेपी मौर्य ने राजनांदगांव के छुरिया में अपने भाई के नाम से राईस मिल खरीदी थी | इसके मूल दस्तावेजों को लेकर उनसे पूछताछ की खबर है | यह भी बताया जाता है कि कुछ नेताओ को गैर कानूनी रूप से खदान आवंटन की अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर मौर्य से पूछताछ जारी है |

Read More बिना सर्जरी Adnan Sami ने कैसे घटाया 120 किलो वजन? खानपान से पूरी तरह बाहर कर दीं 5 चीजें

उधर सोमवार शाम से सूर्यकांत तिवारी भी अपने ठिकानो से गायब बताया जा रहा है | सूर्यकांत और उसके करीबियों के ठिकानो में हुई रेड के बाद उसकी भी खोजबीन की गई |

लेकिन कोई पता नहीं चला | सूत्रों का दावा है कि दोनों छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली में डेरा डाले हुए है | राष्ट्रीय जगत विजन को मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने रायगढ़ मुख्यालय छोड़ने के पूर्व शासन से कोई अनुमति नहीं ली है |

हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है | राष्ट्रीय जगत विजन ने इस संबंध में बिलासपुर कमिश्नर एवं चीफ सेक्रेटरी कार्यालय से भी संपर्क करने की कोशिस की लेकिन कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई |

इधर खबर आ रही है कि आईटी-ईडी की इस रेड को मॉनिटर करने के लिए आज शाम दिल्ली से वरिष्ठ IRS अफसरों का रायपुर आना हो रहा है | इसमें वर्ष 2005 बैच के कुछ चर्चित अफसर शामिल है | बताया जाता है कि इन्ही अफसरों ने मुंबई में “D कंपनी” और बॉलीवुड में ब्लैक मनी पर लगाम कसी थी | फिलहाल अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के ठिकानों पर जारी आईटी-ईडी की रेड से प्रदेश का राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है |


 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आई टी छापे के बाद से ही ED की छापेमारी को लेकर आशंका जाहिर की थी ।

छत्तीसगढ़ में अभी भी क़रीब 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। ये छापेमारी कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जे पी मोर्या, समीर बिश्नोई और सुर्यकांत तिवारी समेत दूसरे कई आरोपियों पर कोयले पर ली जाने वाली रिश्वत मामले में चल रही है। अभी तक ₹4 करोड़ रूपये बरामद हुये है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बाहर होने पर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। ईडी के अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है।

उधर बिलासपुर में भाटिया ग्रुप, कारोबारी पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और हेमंत जायसवाल के घर ईडी ने छापा मारा है। उल्लेखनीय है कि शराब कारोबार से जुड़ा है अमोलक सिंह भाटिया का परिवार। उनके दयालबंद स्थित दफ्तर में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। वहीं सड़क ठेकेदार पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर में ईडी की कार्यवाही जारी है। कोयला कारोबारी हेमन्त जायसवाल के मंगला चौक के पास स्थित मकान में भी ईडी की कार्यवाही चल रही ।

लेखक के विषय में

More News

छत्तीसगढ़ में नेटहाउस घोटाला: 50 करोड़ का नगद किसान अंश, 25 करोड़ की GST चोरी 

राज्य