छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी

छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से हड़कंप मचा है | बताया […]

छत्तीसगढ़ में आईटी -ईडी रेड की भनक लगते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू और सूर्यकान्त तिवारी नदारद ,आज शाम वरिष्ठ IRS अधिकारी दिल्ली से पहुँच रहे रायपुर, 4 करोड़ रूपये बरामद, छत्तीसगढ़ में अभी भी 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही जारी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आईटी-ईडी की रेड से हड़कंप मचा है | बताया जाता है कि सोमवार को इस रेड की भनक मिलते ही कलेक्टर कोरबा रानू साहू गायब हो गई है | लोगो के मुताबिक कल शाम 3 बजे तक वे रायगढ़ में मौजूद थी | उसके बाद से उनका कोई अता-पता नहीं है | ईडी ने रायगढ़ स्थित उनके सरकारी बंगले को सील कर दिया है | आईटी-ईडी की टीम को आईएएस रानू साहू की तलाश है | जबकि रानू साहू के पति जेपी मौर्य रायपुर में अपने आवास पर पाए गए |

Read More सेक्स रैकेट का पर्दाफाश: ईडी ने कोलकाता और सिलीगुड़ी में की छापेमारी, आरोपियों ने करोड़ों कमाई को कंपनी के जरिए किया सफेद

सूत्रों द्वारा बताया जाता है कि उनके ठिकानो से बड़ी तादाद में महत्चपूर्ण दस्तावेज मिले है | इसमें खनिज-खदान आवंटन से जुड़े दस्तावेजों के अलावा निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल बताये जाते है | सूत्रों के मुताबिक जेपी मौर्य ने राजनांदगांव के छुरिया में अपने भाई के नाम से राईस मिल खरीदी थी | इसके मूल दस्तावेजों को लेकर उनसे पूछताछ की खबर है | यह भी बताया जाता है कि कुछ नेताओ को गैर कानूनी रूप से खदान आवंटन की अपनाई गई प्रक्रिया को लेकर मौर्य से पूछताछ जारी है |

Read More उत्पीड़न के आरोपों के बाद IPS रतनलाल डांगी हटाए गए, PHQ अटैच; अजय यादव को नई जिम्मेदारी

उधर सोमवार शाम से सूर्यकांत तिवारी भी अपने ठिकानो से गायब बताया जा रहा है | सूर्यकांत और उसके करीबियों के ठिकानो में हुई रेड के बाद उसकी भी खोजबीन की गई |

लेकिन कोई पता नहीं चला | सूत्रों का दावा है कि दोनों छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली में डेरा डाले हुए है | राष्ट्रीय जगत विजन को मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने रायगढ़ मुख्यालय छोड़ने के पूर्व शासन से कोई अनुमति नहीं ली है |

हालाँकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है | राष्ट्रीय जगत विजन ने इस संबंध में बिलासपुर कमिश्नर एवं चीफ सेक्रेटरी कार्यालय से भी संपर्क करने की कोशिस की लेकिन कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई |

इधर खबर आ रही है कि आईटी-ईडी की इस रेड को मॉनिटर करने के लिए आज शाम दिल्ली से वरिष्ठ IRS अफसरों का रायपुर आना हो रहा है | इसमें वर्ष 2005 बैच के कुछ चर्चित अफसर शामिल है | बताया जाता है कि इन्ही अफसरों ने मुंबई में “D कंपनी” और बॉलीवुड में ब्लैक मनी पर लगाम कसी थी | फिलहाल अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों के ठिकानों पर जारी आईटी-ईडी की रेड से प्रदेश का राजनैतिक गलियारा गरमाया हुआ है |


 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आई टी छापे के बाद से ही ED की छापेमारी को लेकर आशंका जाहिर की थी ।

छत्तीसगढ़ में अभी भी क़रीब 40 जगहों पर छापेमारी की कार्यवाही चल रही है। ये छापेमारी कलेक्टर रानू साहू, उनके पति जे पी मोर्या, समीर बिश्नोई और सुर्यकांत तिवारी समेत दूसरे कई आरोपियों पर कोयले पर ली जाने वाली रिश्वत मामले में चल रही है। अभी तक ₹4 करोड़ रूपये बरामद हुये है। वही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बाहर होने पर उनके सरकारी आवास को सील कर दिया गया है। ईडी के अफसरों ने सीआरपीएफ की टीम के साथ दबिश दी है।

उधर बिलासपुर में भाटिया ग्रुप, कारोबारी पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल और हेमंत जायसवाल के घर ईडी ने छापा मारा है। उल्लेखनीय है कि शराब कारोबार से जुड़ा है अमोलक सिंह भाटिया का परिवार। उनके दयालबंद स्थित दफ्तर में अधिकारियों की टीम जांच कर रही है। वहीं सड़क ठेकेदार पवन अग्रवाल, रूपेश अग्रवाल के हंसा विहार स्थित घर में ईडी की कार्यवाही जारी है। कोयला कारोबारी हेमन्त जायसवाल के मंगला चौक के पास स्थित मकान में भी ईडी की कार्यवाही चल रही ।

लेखक के विषय में

More News

शराब घोटाला: पूर्व CM बघेल के बेटे चैतन्य की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क; अब तक 276 करोड़ की कुर्की

राज्य

BJP छोड़ टीएमसी में गए मुकुल रॉय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द BJP छोड़ टीएमसी में गए मुकुल रॉय को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, विधानसभा सदस्यता रद्द
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हलचल तेज है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की विधानसभा सदस्यता रद्द...
पंजाब में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़: ISI के 10 एजेंट गिरफ्तार, बड़े ग्रेनेड हमले की साजिश नाकाम
दिल्ली ब्लास्ट की जांच में नया मोड़: नूंह के दुकानदार ने पहुंचाई विस्फोटक सामग्री, NIA ने किया गिरफ्तार
हाईकोर्ट में पेश हुई फर्जी रिपोर्ट, ASI की लापरवाही पर गिरी गाज, तत्काल निलंबन के आदेश
जब कोर्ट बनी बारात! घोड़े पर सवार होकर पहुंचा आरोपी, देखकर सब रह गए दंग, वीडियो वायरल