- Hindi News
- अरपा भैंसाझार,शिव घाट और पचरी घाट में बरप रहा है लूटखोरों का कहर
अरपा भैंसाझार,शिव घाट और पचरी घाट में बरप रहा है लूटखोरों का कहर

अरपा भैंसाझार,शिव घाट और पचरी घाट में बरप रहा है लूटखोरों का कहर छत्तीसगढ़ : बिलासपुर की जीवन दायिनी नदीअरपा और तीन विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली नदीअरपा भैसाझार परियोजना के मुख्य नहर से निकलने वाली सब नहर( छोटी-छोटी नहर) लगभग 3 दर्जन के आसपास छोटी नहर जिनका काम आज […]

अरपा भैंसाझार,शिव घाट और पचरी घाट में बरप रहा है लूटखोरों का कहर
छत्तीसगढ़ : बिलासपुर की जीवन दायिनी नदीअरपा और तीन विधानसभा क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होने वाली नदीअरपा भैसाझार परियोजना के मुख्य नहर से निकलने वाली सब नहर( छोटी-छोटी नहर) लगभग 3 दर्जन के आसपास छोटी नहर जिनका काम आज तक शुरू ही नहीं हुआ और उनके भी पैसे भी अरपा भैंसाझार के भस्मासुर रूपी ठेकेदार के द्वारा मुख्य अभियंता और कार्यपालन अभियंता की मिलीभगत से निकाल कर खा गया है।

जिसमें लगभग 10 करोड़ से अधिक का भ्रष्टाचार होने की संभावना है ।ऐसे ही भस्मासुर ठेकेदार के द्वारा बिलासपुर में शिव घाट और पचरी घाट में डाले गए डाय फ्रॉम वाल को जहां पर जमीन के अंदर 11 से 12 मीटर जाना चाहिए था वहां सिर्फ 5 से 6 मीटर ही डाला गया है यहां पर भी मुख्य अभियंता और कार्यपालन अभियंता की मिलीभगत से करोड़ों रुपए का जमकर भ्रष्टाचार किया गया है ।

ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार के द्वारा कराए गए कार्यों की जांच सीबीआई, से होनी चाहिए। खैर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी के रडार में होने की जानकारी मिल रही है । और ऐसे भ्रष्ट भस्मासुर रूपी rapist ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाल देना चाहिए अब ईडी की नजर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदार पर होने की जानकारी मिल रही है। उक्त भैंसाझार परियोजना की शुरुआत लागत 666 करोड थी जो वर्तमान में 12सौ करोड़ हो गई है। जिसमें ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत से लगभग सौ करोड़ से ऊपर की भ्रष्टाचार होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।