- Hindi News
- रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेसमें एक बार फिर से कलह उभर कर सामने आई सिंह देव बोल...
रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेसमें एक बार फिर से कलह उभर कर सामने आई सिंह देव बोले अगर मौका मिला तो मैं भी मुख्यमंत्री बनूंगा

रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेसमें एक बार फिर से कलह उभर कर सामने आई सिंह देव बोले अगर मौका मिला तो मैं भी मुख्यमंत्री बनूंगा सिंह देव का मौके पर चौका क्या राहुल गांधी अपने किये गये वादा का पालन करा पायेंगे देखने वाली बात है? छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कला एक बार फिर […]

रायपुर कांग्रेस अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेसमें एक बार फिर से कलह उभर कर सामने आई सिंह देव बोले अगर मौका मिला तो मैं भी मुख्यमंत्री बनूंगा
सिंह देव का मौके पर चौका क्या राहुल गांधी अपने किये गये वादा का पालन करा पायेंगे देखने वाली बात है?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कला एक बार फिर सतह पर आती दिखाई दे रही है
छत्तीसगढ़ : रायपुर में जारी अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक दिया है। टी एस सिंह देव ने कहा कि हर कोई मुख्यमंत्री बनना चाहता है । मेरा चेहरा भी कभी मुख्यमंत्री पद के लिए था । अगर मुझे मौका मिला तो मैं भी जनता के लिए मुख्यमंत्री बनूंगा यह पहली बार नहीं है जब टी एस ने मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी महत्वाकांक्षा जाहिर किया है । जब ढाई ढाई साल का फार्मूला तय हुआ था तो उसका पालन आज तक क्यों नहीं हुआ अभी भी मौका है बचे हुए समय के लिए हाईकमान को चाहिए मुख्यमंत्री का प्रभार वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंह देव को सौंप दें ,ताकि आने वाले समय में होने वाले विधानसभा चुनाव में साफ ,स्वच्छ ,सुंदर चेहरा कांग्रेस जनता के सामने प्रस्तुत कर पुनः एक बार सरकार बनाने में सफल रह सकती है। चुनावी साल में यह कला भारी ना पड़ जाए कांग्रेस को बता दे कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है । जिसको लेकर कांग्रेस ने काफी मंसूबे बांध रखे हैं। लंबे संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा को बेदखल करने के बाद अब कांग्रेस की ख्वाहिश लंबे समय तक यहां पर राज करने की है । इस कोशिश में भूपेश बघेल भी जुटे हुए हैं । ऐसे में चुनावी साल में सत्ता के सिहासन के लिए टी एस का राग अलापना कांग्रेस के मंसूबों पर निश्चित ही पानी फेर सकता है
ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री फार्मूला पर छिड़ी थी ररार
गौरतलब है कि पहले भी छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री बनने की ख्वाहिश जाहिर कर चुके हैं। इस बात को लेकर उनकी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी ठन गई थी । टी एस ने दावा किया था कि प्रदेश में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री का फार्मूला तय हुआ था । टी एस सिंह देव का कहना है कि भूपेश बघेल ढाई साल का अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं इसलिए अब आलाकमान को चाहिए कि बचे हुए समय के लिए कुर्सी अब टी एस सिंह देव को सौंप देना चाहिए और अपने किए गए वादा को पूरा करना चाहिए ।तभी तो जनता आने वाले समय के लिए आप पर विश्वास करेंगी नहीं तो जब आप के नेता ही आप पर विश्वास नहीं करेंगे तो जनता कैसे आप पर विश्वास करेंगी यह प्रश्न खड़ा हो रहा है?