- Hindi News
- राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का बड़ा असर : ये लोग हुए निलंबित, इनको वहां से हटाया गया और इन इन को मिला श...
राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का बड़ा असर : ये लोग हुए निलंबित, इनको वहां से हटाया गया और इन इन को मिला शो कॉज नोटिस, पढिये पूरी खबर

राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का बड़ा असर : ये लोग हुए निलंबित, इनको वहां से हटाया गया और इन इन को मिला शो कॉज नोटिस, पढिये पूरी खबर जशपुर : राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, जहां सहायक ग्रेड 2 के अंजनी खरे को निलम्बित कर दिया […]

राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का बड़ा असर : ये लोग हुए निलंबित, इनको वहां से हटाया गया और इन इन को मिला शो कॉज नोटिस, पढिये पूरी खबर
जशपुर : राष्ट्रीय जगत विजन की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, जहां सहायक ग्रेड 2 के अंजनी खरे को निलम्बित कर दिया गया है, वहीं संस्था के प्राचार्य को हटा दिया गया है। इसके अलावा हायर सेकेंडरी स्कूल बीमड़ा में पदस्थ 6 व्याख्याताओ से कारण बताओ नोटिस कर जवाब मांगा गया है, और यह सारी कार्यवाहियां संयुक्त संचालक सरगुजा के द्वारा की गई है।
हम आपको बता दें कि आज जब स्कूल खुला तो जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक के हायर सेकेंडरी स्कूल बीमड़ा के छात्र छात्राओं ने धरना और नारेबाजी करना शुरू किया, जिस खबर के बाद आला अधिकारी मौकै पर पहुंचे और छात्रों को कार्यवही का भरोसा दिया।
और शाम होते होते कार्यवाहियों का सिलसिला प्रारम्भ हो गया है, जहां अंजनी कुमार खरे सहायक ग्रेड 2 को खराब व्यवहार, छात्रों एव शिक्षको को प्रताड़ित करने के साथ, शिक्षकों को 14-9-22 को बिना अनुमाती के थाना ले जाया गया, जिसके कारण छात्रों का आक्रोश फुटा, और अव्यवस्था फैला, जिस वजह से निलम्बित किया गया।
इसके अलावा प्राचार्य थॉमस खलखो को हटाकर सुधीर कुमार बरला को प्राचार्य पद का प्रभार दिया गया है। वहीं स्कूल में पदस्थ 6 व्याख्याता एल बी को शो काज नोटिस थमाया गया जिन पर शैक्षणिक कार्यों में लगातार लापरवाही के कारण अव्यवस्था फैलने की बात कही गयी है। जिसका जवाब जॉइंट डायरेक्टर ने खुद मांगा है, अन्यथा अनुशाश्नात्मक कार्यवाही की बात कही गई है। इन व्याख्याता एलबी में अजयकांत गुप्ता, नेहा सिंह, रश्मि मिश्रा, अंजलि टोप्पो, माधुरी सलूजा, प्रभा तिर्की, शामिल हैं।