जेल के अंदर 420के आरोपी के साथ की गई बेरहमी के साथ जमकर मारपीट आरोपी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ भर्ती

जेल के अंदर 420के आरोपी के साथ की गई बेरहमी के साथ जमकर मारपीट आरोपी  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ भारती छत्तीसगढ़: सारंगढ़ उपजेल में 420 के आरोप में बंद आरोपी दिनेश चौहान के साथ पैसे की मांग को लेकर बेरहमी के साथ मारपीट किया गया है जिससे उसके गुप्तांग और पीछे में भारी चोंटे […]

जेल के अंदर 420के आरोपी के साथ की गई बेरहमी के साथ जमकर मारपीट आरोपी  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ भारती

छत्तीसगढ़: सारंगढ़ उपजेल में 420 के आरोप में बंद आरोपी दिनेश चौहान के साथ पैसे की मांग को लेकर बेरहमी के साथ मारपीट किया गया है जिससे उसके गुप्तांग और पीछे में भारी चोंटे आई है,आरोपी को उत्तम प्रधान चक्कर इंचार्ज की मदद से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है।

उसके साथ पैसे की मांग को लेकर जेलर, संदीप कश्यप,हेड, और हिचामी प्रहरी के द्वारा आफिस के बगल के कमरें में लेजाकर जहां पर कैमरा नही है वहीं पर मारपीट किया गया है। इसके अलावा 7 से 8 लोगों के साथ और भी मारपीट किया गया है। इससे पहले इस आरोपी से 50 हजार लिया जा चुका है।अब फिर से  50 हजार की मांग किया गया जिसे देने से मना करने पर यह मारपीट किया गया है। इस तरह का भ्रष्टाचार और दादा गिरी जेल के अंदर चल रहा है । साथ ही परिवार वालों से मुलाकात में भी रोक लगा दिया गया जिसकी वजह से परिवार वाले मुलाकात भी नहीं कर पा रहे हैं।यह तो एक जेल की बात सामने आई है ऐसे छत्तीसगढ़ के लगभग जेलों में यह चल रहा होगा जो जांच का विषय है। जेल एवं गृहमंत्री  विजय शर्मा जी को चाहिए इस मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए इस पर त्वरित कार्यवाही करने का आदेश दिया जाए।

Read More Vastu Tips: रसोई का बेलन बन सकता है तंगी का कारण! घर में चाहिए बरकत तो न करें ये गलतियां

लेखक के विषय में

More News

ब्रेकिंग...छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने दिया इस्तीफा

राज्य