- Hindi News
- पुराना बस स्टैंड स्थित हांटल संचालक की करतूत हुआ उजागर…… लड़की को मिलने बुलाया और किया जबरदस्ती KISS...
पुराना बस स्टैंड स्थित हांटल संचालक की करतूत हुआ उजागर…… लड़की को मिलने बुलाया और किया जबरदस्ती KISS….. हुआ गिरफ्तार

पुराना बस स्टैंड स्थित हांटल संचालक की करतूत हुआ उजागर…… लड़की को मिलने बुलाया और किया जबरदस्ती KISS….. हुआ गिरफ्तार बिलासपुर : बिलासपुर में मेडिकल की तैयारी करने वाली स्टूडेंट के साथ गलत हरकत करने वाले बुजुर्ग होटल संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टूडेंट प्राइवेट हॉस्टल में रहकर मेडिकल पढ़ाई कर रही है। वृद्ध […]

पुराना बस स्टैंड स्थित हांटल संचालक की करतूत हुआ उजागर…… लड़की को मिलने बुलाया और किया जबरदस्ती KISS….. हुआ गिरफ्तार
बिलासपुर : बिलासपुर में मेडिकल की तैयारी करने वाली स्टूडेंट के साथ गलत हरकत करने वाले बुजुर्ग होटल संचालक गिरफ्तार कर लिया गया है। स्टूडेंट प्राइवेट हॉस्टल में रहकर मेडिकल पढ़ाई कर रही है। वृद्ध होटल संचालक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और केबिन में पकड़कर जबरदस्ती KISS करने लगा। उसकी हरकतों का विरोध करते हुए किसी तरह भागकर छात्रा ने अपनी इज्जत बचाई। इसके बाद मामले की जानकारी अपने भाई और परिजन को दी थी। जिसके बाद यह पूरी कार्यवाही हुई है। मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले में रहने वाली 18 वर्षीय लड़की बारहवीं कक्षा की पढ़ाई के बाद मेडिकल की तैयारी कर रही है। वह पुराना बस स्टैंड के पास प्राइवेट हॉस्टल में रहती है। वह राजीव प्लाजा के पास स्थित खालसा पराठा सेंटर में दोपहर और शाम को खाना खाने जाती थी। इस बीच 30 नवंबर की रात करीब 8 बजे जब वह होटल खाना खाने गई थी, तब होटल संचालक गुरमीत सिंह सलूजा (65) ने छात्रा को सुबह मिलने के लिए बुलाया था। कोचिंग जाते समय एक दिसंबर की सुबह करीब 8 बजे छात्रा होटल संचालक गुरमीत सिंह सलूजा से मिलने गई, तब वह होटल में अकेला था। उसने अंदर अपने केबिन में बुलाया और पकड़कर गले लगा लिया और गंदी हरकत करने लगा। उसकी गतिविधियों को देखकर छात्रा घबरा गई। वह किसी तरह उससे पीछा छुड़ाकर भागते हुए कोचिंग सेंटर पहुंची। इसके बाद अपने भाई को इस घटना की जानकारी दी। खबर मिलते ही उसके परिजन भी बिलासपुर आ गए और शिकायत करने तारबाहर थाने पहुंचे थे। केस दर्ज करने आनाकानी करती रही पुलिस पहले तारबाहर पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज करने से इनकार कर दिया था। इस दौरान पुलिस इस केस की जांच करने के बहाने छात्रा और उसके परिजन को घुमाती रही। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें छात्रा होटल के बाहर और अंदर जाती दिख रही है। जांच के बाद पुलिस ने आरोपी होटल संचालक गुरमीत सलूजा के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।