- Hindi News
- राष्ट्रीय जगत विजन का अधिकृत पत्रकार नहीं है बाबा थवाईत: एडिटर इन चीफ..!
राष्ट्रीय जगत विजन का अधिकृत पत्रकार नहीं है बाबा थवाईत: एडिटर इन चीफ..!

राष्ट्रीय जगत विजन का अधिकृत पत्रकार नहीं है बाबा थवाईत: एडिटर इन चीफ..! टीआई प्रवीण मिंज को बलात्कार मामले में पिडित महिला का साथ देने के आरोप में जेल में है कथित पत्रकार रायगढ़ : वर्तमान में घरघोड़ा थाना प्रभारी टीआई प्रवीण मिंज को बलात्कार मामले में पिडित महिला के साथ देने के आरोप में […]

राष्ट्रीय जगत विजन का अधिकृत पत्रकार नहीं है बाबा थवाईत: एडिटर इन चीफ..!
टीआई प्रवीण मिंज को बलात्कार मामले में पिडित महिला का साथ देने के आरोप में जेल में है कथित पत्रकार
रायगढ़ : वर्तमान में घरघोड़ा थाना प्रभारी टीआई प्रवीण मिंज को बलात्कार मामले में पिडित महिला के साथ देने के आरोप में गिरफ्तार बाबा उर्फ संजय थवाईत पिता विजय थवाईत राष्ट्र्रीय जगत विजन का अधिकृत पत्रकार नहीं है ,और न ही उसकी नियुक्ति राष्ट्रीय जगत विजन की ओर से की गई है।
यह जानकारी राष्ट्रीय जगत विजन के एडिटर इन चीफ मनीशंकर पांडेय ने थाना कोतवाली को दिए अपने लिखित आवेदन में दी है। ज्ञात हो कि टीआई प्रवीण मिंज की शिकायत पर थाना कोतवाली में यदुनंदन नगर बिलासपुर निवासी बाबा उर्फ संजय थवाईत पिता विजय थवाईत उम्र 52 वर्ष के खिलाफ 30 सितंबर 2022 को अपराध क्रमांक 1365/22 धारा 359/34 आईपीसी 3 (2) (5) एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध किया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बाबा थवाईत को गिरफ्तार पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
पढ़ें आखिर पूरा मामला है क्या
इससे पहले पिडित महिला ने धर्मजयगढ थाना प्रभारी के पास विक्रम मंडल के खिलाफ पिडित महिला के द्रारा आई जी के माध्यम से महिला थाना बिलासपुर में बालात्कार और जान से मारने संबधी अपराध दर्ज कराया गया था जिस पर महिला थाना बिलासपुर के द्वारा जीरो पर धारा 376,506,344 भा द वि के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही के लिए रायगढ़ भेजा गया है।जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया है। उक्त मामले में पिडित महिला से थानेदार प्रवीण मिंज के द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की शिकायत की थी जिस पर धारा 354 के तहत अपराध किया जाना था उक्त मामले में समझौता कराने के लिए प्रवीण मिंज के द्वारा बाबा थवाईत को फोन किया था जिसकी शिकायत वाटशाप के माध्यम से और महिला द्वारा लिखित शिकायत आई जी और डीजी पी को एक दिन पहले किया गया था।इस पुरे मामले से बचने के लिए टी आई प्रवीण मिंज के द्वारा रायगढ़ के कोतवाली थाने में झूठा शिकायत बाबा थवाईत और उक्त पिडित महिला के खिलाफ दर्ज कराया गया है उक्त झूठे मामले में रायगढ़ पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाबा थवाईत और उक्त पिडित महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
अब पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। शिकायत के मुताबिक बाबा थवाईत ने खुद को राष्ट्रीय जगत विजन का पत्रकार बताते हुए किरण महंत के साथ मिलकर टीआई प्रवीण मिंज को बलात्कार व झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए उनसे पैसे की मांग की थी। राष्ट्रीय जगत विजन के एडिटर इन चीफ बिलासपुर निवासी मनीशंकर पांडेय के आवेदन के बाद अब मामले में नया मोड़ आ गया है। अब पुलिस बाबा उर्फ संजय थवाईत के पत्रकार होने के संबंध में भी अन्य जानकारी ली जा रही है, जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी।

क्या कहते हैं नगर कोतवाल
एडिटर इन चीफ मनीशंकर पांडेय ने बाबा थवाईत के राष्ट्रीय जगत विजन के अधिकृत पत्रकार नहीं होने संबंधी आवेदन दिया है। इसके आधार पर अब आरोपी के खिलाफ आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मनीष नागर
थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली

क्या कहता है पत्रकार बाबा थवाईत
जब बाबा थवाईत से राष्ट्रीय जगत विजन के एडिटर इन चीफ मनीशंकर पान्डेय ने पुछा कि आपके द्वारा इस तरह से झूठा ब्यान क्यों दिया गया कि मैं राष्ट्रीय जगत विजन का पत्रकार हूं संबंधी तो बाबा थवाईत ने कहा की मेरे द्वारा थानेदार कोतवाली रायगढ़ को इस तरह का कोई भी ब्यान नहीं दिया है, थानेदार कोतवाली रायगढ़ के द्वारा गलत प्रेस नोट जारी किया गया है।जब मैं राष्ट्रीय जगत विजन का पत्रकार हूं ही नहीं तो झूठा ब्यान कैसे दे सकता हूं मेरा खुद का अपना पोटल समाचार विला के नाम पर है।यह कहना है बाबा थवाईत का